Gas Geyser: अब बिजली के बिल की झंझट खत्म! बिना लाइट भी होगा गर्म पानी, सस्ते में खरीदे ये गीजर
Gas Geyser: Now the hassle of electricity bill is over! You will have hot water even without lights, buy this geyser cheaply

Gas Geyser: अब बिजली के बिल की झंझट खत्म! बिना लाइट भी होगा गर्म पानी, सस्ते में खरीदे ये गीजर
Gas Geyser: ठंड का मौसम आ चुका है भारत के कई इलाकों में तेज ठंड पड़ रही है. ऐसे में घरों में पानी गर्म करने के लिए गीजर का यूज भी बढ़ गया है. सर्दियों में गीजर और हीटर की वजह से बहुत ज्यादा बिल आता है. इसलिए ज्यादातर लोग ये गीजर अफोर्ड नहीं कर पाते और पानी गर्म करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करते हैं.
लेकिन अब आपको इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ऐसे गीजर के बारे में बताएंगे जो लाइट नहीं होने पर भी चंद मिनटों में पानी गर्म कर देगा. इस गैस गीजर को आप कितना भी यूज करो पर बिजली का बिल नहीं आएगा. ठंड के मौसम में आप गैस गीजर का इस्तेमाल करके बिना बिजली के भी पानी गर्म कर सकते हैं.
कई पॉपुलर ब्रांड्स के गैस गीजर को आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. Flipkart या Amazon पर भी आपको आसानी से गैस गीजर मिल जाएंगे. यहां आपको पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
- ये भी पढ़ें : Hindi Jokes : आदमी- बाबा मुझे तो सर्दी में भी गर्मी लगती हैं, बाबा- बेटा पराठे खाते हो क्या… ?

Gas Geyser: अब बिजली के बिल की झंझट खत्म! बिना लाइट भी होगा गर्म पानी, सस्ते में खरीदे ये गीजर
बिजली बिल पर कोई प्रभाव नहीं – Gas Geyser
इससे बिजली बिल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपको इंस्टैंट गर्म पानी मिलने लगेगा. ऑनलाइन या ऑफलाइन कई ब्रांड्स के गैस गीजर आपको आसानी से मिल जाएंगे. फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर भी गैस गीजर को लिस्ट किया गया है.
आप अपनी जरूरत के हिसाब से गैस गीजर खरीद सकते हैं. ये कई कैपिसिटी में आते हैं. इसे किचन में भी फिट करके आप आसानी से बर्तन धोने के लिए पानी गर्म कर सकते हैं. इसके अलावा बॉथरूम में भी इसका इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
गैस गीजर को आप LPG गैस सिलेंडर से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए इसमें एक अलग कनेक्शन दिया जाता है. इसमें आपको HAVELLS से लेकर बजाज तक ऑप्शन्स मिल जाते हैं. आप अपनी पंसद के ब्रांड के हिसाब से गैस गीजर खरीद सकते हैं.

Gas Geyser: अब बिजली के बिल की झंझट खत्म! बिना लाइट भी होगा गर्म पानी, सस्ते में खरीदे ये गीजर
आपके काम की हैं ये 10 टिप्स – Gas Geyser
- अगर घर में बच्चे हैं तो कभी भी उनको नहाने के लिए बाथरूम में अकेला न छोड़ें.
- बाथरूम में अगर खिड़कियां हों तो उन्हें खोलकर नहाएं.
- किसी के नहाकर निकलने के तुरंत बाद न नहाएं. पहले बाथरूम का दरवाजा
- कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें, उसके बाद ही नहाने जाएं.
- घर के सभी सदस्य कभी भी एक के बाद एक लगातार न नहाएं. लगातार कई लोगों के नहाने से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड के जमा होने की आशंका बढ़ जाती है.
- गैस से पैदा होने वाली बेहद जहरीली गैस को बाहर निकलने के लिए बाथरूम में एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं.
- अगर आप गैस गीजर लगवा चुके हैं तो गैस सिलेंडर और गीजर दोनों को बाथरूम से बाहर फिट करवाएं. पानी को पाइपलाइन के जरिए बाथरूम तक लेकर जाएं.
- बाथरूम में जाने से पहले ही गरम पानी बाल्टी में भर लें. कभी भी बाथरूम का गेट बंद करके पानी न भरें.
- नहाने से पहले गीजर को बंद कर जरूर करें. गीजर को चालू करके न नहाएं.
- बाथरूम में क्रॉस वेंटिलेशन जरूर बनवाएं, जिससे की इसमें से निकलने वाली हानिकारक गैस आसानी से पास हो सके.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : घने जंगल में छिपा हुआ हैं एक शातिर मगरमच्छ, जीनियस हैं तो 5 सेकंड में ढूंढ कर दिखाइए…

Gas Geyser: अब बिजली के बिल की झंझट खत्म! बिना लाइट भी होगा गर्म पानी, सस्ते में खरीदे ये गीजर
कीमत – Gas Geyser
इन गैस गीजर की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. इसके लिए आपको 4500 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. गैस गीजर को अपनी पहुंच में लगवाएं क्योंकि इससे आप गैस फ्लो और वॉटर फ्लो को कंट्रोल कर सकते हैं.