skip to content

Gas Cylinder Blast: बैतूल में गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग हुए घायल, हालत गंभीर

Published on:

Gas Cylinder Blast: बैतूल में गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग हुए घायल, हालत गंभीर

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Gas Cylinder Blast: बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत आष्टा गांव में सोमवार शाम करीब 7:30 बजे एक घर में एलपीजी सिलेंडर की गैस लीकेज होने से आग लग गई।इस हादसे में एक ही परिवार के पति पत्नी और पिताजी आग से बुरी तरह झुलस गए। गांव वालों ने एम्बुलेंस बुलाकर तीनों को मुलताई जिला अस्पताल भेजा गया। वहां पर उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने से उन्हें बैतूल रेफर कर दिया गया। अब बैतूल जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Gas Cylinder Blast: आग लगने से तीन लोग घायल

मुलताई थाना क्षेत्र के आष्टा गांव में सोमवार शाम करीब 7:30 बजे एक घर में एक युवक अपने घर की एलपीजी सिलेंडर लीक होने के चलते रेगुलेटर को निकल रहा था और उसकी पत्नी उसी कमरे में मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी। चूल्हा कुछ दूरी पर ही होने से कमरे में आग भभक गई, जिससे परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए।

बताया जा रहा है कि युवक लखन खातरकर गैस चूल्हे का रेगुलेटर निकल रहा था। उसकी पत्नी मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर में अचानक आग पकड़ ली और आग पूरे कमरे में फैलने से वह लोग बुरी तरह से झुलस गए‌। यह अच्‍छा था कि सिलेंडर में गैस खत्म हो जाने से आग उतनी नहीं फैली। लेकिन अगर सिलेंडर भरा होता तो यह बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था और यह भी अच्छी बात है कि सिलेंडर ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) नहीं हुआ नहीं तो यह भयानक रूप ले सकता था। हादसे के दौरान उनके चीखने की आवाज से पड़ोसी उनके घर पहुंचे।

उनके पड़ोसी ने बताया कि लखन खातरकर, उसकी पत्नी गीता खातरकर और पिता केशोराव खातरकर उनके घर के पास ही रहते हैं, जब यह हादसा हुआ और उनके चीखने की आवाज सुनी तो हम फौरन उनके घर पहुंचे।

हादसे के बाद तीनों को फौरन एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि तीनों आग की चपेट में आने से 45 से 50% तक झुलस गए हैं। गनीमत यह रही कि बच्चे दूसरे कमरे में थे तो वह सुरक्षित है।