Ganesh Vandana : आज श्री गणेश जी की इस वदंना से करे दिन की शुरूआत, होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण
Ganesh Vandana, Ganesh Chaturthi Bhakti Song, Ganesh Chaturthi Song, Ganesh Chaturthi Special, Ganesh Devotional Song,
Ganesh Vandana : हिन्दु धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जहां भगवान गणेश का वास होता है, वहां पर रिद्धि-सिद्धि, शुभ और लाभ का वास भी होता है। जब सुबह-सुबह हमें भगवान के भजन सुनने के लिए मिलें तो हमारा चित्त भी शांत रहता है और पूरा दिन एनर्जी से भरा रहता है। भगवान गणेश के भजन सुनने से बुद्धि, समृद्धि और शुभता बढ़ती है। भगवान गणेश हर काम को निर्विध्न सफल करते हैं। ऐसे में गणेशोत्सव के इन 10 दिनों को ख़ास बनाने के लिए आप गणेश भगवान (Lord Ganesha) के कुछ बेस्ट गाने, भजन और आरती को सुनकर इसे और भी ज्यादा भक्तिमय बना सकते है।
“ताप्ती दर्शन” द्वारा अपने पाठकों के लिए शुरु की गई सीरिज में आज सुनें गणेजी के चमत्कारी भजन जो कि नए स्वरूप में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो में अब तक 5.03 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं। इसे अनुराधा पौडवाल के द्वारा गाया गया है। आज दिन की शुरूआत करें स्पेशल भजन बप्पा मोरया … (Ganesh Vandana)……
- Also Read : Indian Railway Rules: रेल्वे के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, ट्रेन में बैठने से पहले चेक करें नए रूल
आज सुनें (Ganesh Vandana)
Credit- Yuki Music