Funny Jokes : अजीब दोस्त मिले हैं, अगर मैं मर भी गया तो मेरी कब्र पे आके, आगे का पढ़कर हंसी से लोटपोट हो जाओगे
Funny Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Hindi Jokes, funny jokes,

Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)

गणित में मैं इसलिए भी अच्छे नं. नहीं ला पाती थी
क्योंकि त्रिभुज को
देखकर मुझे समोसा याद
आ जाता था…
- Also Read : Home Remedies For Body Pain: शरीर के दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, होगा जल्द आराम
Source – Social Media
सुबह उठते ही मोबाइल में Whatsapp खोलते ही
80-100 मैसेज पड़े हो तो ऐसी फीलिंग आती है….
जैसे दुकान खोलते ही आठ-दस हजार की बिक्री हो गयी हो..
- Also Read : Business Tips: सफलता चुमेगी कदम, आज से ही फॉलो करें ये टिप्स, बिजनेस पहुंच जाएगा बुलंदियों पर

एक समय था जब रात के 12 बजे के बाद
भूतों का राज हुआ करता था
लेकिन फेसबुक और Whatsapp ने
इनका भी रोजगार छीन लिया

साले अजीब दोस्त मिले हैं।
अगर मैं मर भी गया तो मेरी कब्र पे आके
एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगे “Me AND My Friend at
स्मशानघाट – feeling sad”
- Also Read : Oppo Reno 10 Pro 5G: iPhone को टक्कर दे रहा है ओप्पो का नया और जबरदस्त फीचर्स वाला तगड़ा स्मार्टफोन

लड़का अपनी गर्लफ्रेंड
की याद में उदास बैठे पानी में
पत्थर मार रहा था….
एक मेंढक निकलकर बोला
पानी में आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर में मेरी वाली का सिर फोड़ दिया।