Funny Jokes: आज कल की भागमभाग भरी जिंदगी में हर कोई हंसना बेहद जरूरी है। हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हंसने से आपका मूड और माइंड भी फ्रेश रहता हैं। हंसने से मन प्रसन्न होने के साथ सेहत भी तंदुरुस्त रहती है। इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Jokes) को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए पढ़ते है हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले मजेदार चुटकुले (Funny Jokes)…
पढ़े मजेदार जोक्स (Funny Jokes)
ये तो अच्छा हुआ कि 1947 में Whatsapp नहीं था..
वरना आजादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं …
लोग घर बैठे ही कहते कि…
इस मैसेज को इतना फैलाओ कि अंग्रेज खुद भारत छोड़कर भाग जाये
एक आदमी ने अपने दोस्त से पूछा,
“क्या तुम जानते हो कि मैं अपनी सास को कैसे खुश रखता हूं?
दोस्त ने जवाब दिया, कैसे? आदमी ने कहा,
“मैं उसे बताता हूं कि उसकी बेटी बहुत अच्छी है!”
शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी….
सास (फ्रिज खोलती है ): अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- मम्मी जी बुक में लिखा है कि
सब चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रखें सास बेहोश…
पापा : ये ले बेटा 2000 रुपये
बेटा : अरे.. ये पैसे क्यों?
पापा : तुने जब से फोन लिया है,
तब से रात को चौकीदार रखने की जरूरत ही नहीं पड़ रही..
मुन्ना रख लें मेहनत की कमाई
टीचर :- हिस्ट्री जानते हो…?
लड़का :- हाँ थोड़ा थोड़ा……
टीचर :- गाँधी जी के बेटे का क्या नाम था…?
लड़का:-“दिनेशन”
टीचर:- ये कौन है? कहाँ से सीखे ये सब…?
क्या यही सब पढ़ाया गया है तुम्हे….? बेवकूफ
लड़का:- बेवकूफ हो क्या….
हमे तो बचपन से ही पढ़ाया जा रहा हैं..
गाँधी जी इज फादर ऑफ़ “दिनेशन
यह भी पढ़ें : Funny Jokes: एक आदमी ने अपने दोस्त से पूछा, “क्या तुम जानते हो कि मैं अपनी बिल्ली को कैसे….