Funny Jokes : दोस्ती के कुछ महीनों बाद, पप्पू- तुमने तो कहा था करोड़ों का कारोबार है…
Funny Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes

Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)
दोस्ती के कुछ महीनों बाद…
पप्पू- तुमने तो कहा था करोड़ों का कारोबार है.
टप्पू- अरे नही रें पागल
पप्पू- तो क्या कहा था
टप्पू- करोड़ों का नहीं, पकौड़ों का कहा था.
तुमने सही से सुना नहीं होगा.
शादी के 5 साल बाद…
वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया.
पत्नी- ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना??
पति- अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है.
ज्योतिषी टीटू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे.
टीटू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा.
- Also Read : Jotan Wali Maa : सुबह की शुरूआत करें मिलन सिंह की आवाज में गाये गए इस भजन से “जोतां वाली मां”….
कार से टकरा कर कबूतर बेहोश हो गया!
एक आदमी उसे उठा कर घर ले गया और पिंजरे में डाल दिया!
कबूतर को होश आया और बोला- आईला जेल हो गई!
वो कार वाला मर गया क्या?
पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट…मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल.