Funny Jokes : टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े, इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
Funny Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes

Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू- सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है…
पप्पू- मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो…
पप्पू की मां- क्यों..?
पप्पू- क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
पप्पू की मां- डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या…?
पप्पू- नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा…
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : दोस्ती के कुछ महीनों बाद, पप्पू- तुमने तो कहा था करोड़ों का कारोबार है…
बिदाई के बाद दूल्हे ने दुल्हन से कहा
घर से 12 किलोमीटर दूर आ गई हो.
अब क्यो रो रही हो?
दुल्हन बोली….मैं खिड़की के पास बैठूंगी.
तिजोरी पर लिखा था
तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन दबाओ खुल जाएगी.
बटन दबाते ही पुलिस आ गई…
पुलिस- तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है?
चोर- मां कसम, आज इंसानियत पर से विश्वास उठ गया!
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
मैडम पिंकी कल तू स्कूल क्यो नहीं आई
पिंकी– मैडम में कल सपने में जापान पहूच गई थी
मैडम– अच्छा कालू तू कल क्यो नहीं आया.
कालू– मैडम में पिंकी को एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था.