Funny Jokes : मरीज- डाक्टर साहब आपने पर्चे के पीछे जो दवा लिखी है…..
Funny Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes, funny jokes

Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Funny Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Funny Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)
मरीज- डाक्टर साहब आपने पर्चे के पीछे
जो दवा लिखी है
वह पूरे शहर में कहीं नही मिल रही
डाक्टर- अरे साले वो तो मैं अपना
पेन चलाकर चैक कर रहा था
- ये भी पढ़ें : Middle Class Jugaad: इस शख्स ने बाइक पर बैठा लिया पूरा परिवार, लोग बोले- भारत में इसीलिए कम बिकती हैं कार
बाबा रामदेव का पतंजलि की ओर से
एक नया बयान जारी Google Maps इस्तेमाल ना करें
स्वदेशी बने चाय वाले से रास्ता पूछे
- ये भी पढ़ें : Foods For Glowing Skin : सर्दियों में विटामिन से भरपूर ये चीजें खाएं, हेल्दी और ग्लोइंग रहेगी स्किन
चौराहे पे ट्रैफिक पुलिस को देखकर सीधे जाने की
बजाय बायें मुड़ गया क्योंकि
हेलमेट नहीं पहना था थोड़ी दूर जाने के बाद याद आया
मैं तो पैदल हूँ.
- ये भी पढ़ें : Kauwe Ka Viral Video: लो भाई सच हो गई कहानी! कंकड़ डालकर किया पानी पीने का जुगाड़, तेजी से वायरल हुआ वीडियो
पान बहार- पहचान कामयाबी की
रजनीगंधा- क़दमों में दुनियॉं
शिखर- शाही अहसास
समझ में नहीं आता की तरक़्की के लिए
मेहनत ज़्यादा जरूरी है या गुटका खाना
यमराज- बाले प्राणी!
तुम कहां जाना चाहते हो?
स्वर्ग में या नर्क में… ?
आदमी- प्रभू, पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मँगवा दो
मैं कही भी रह लूगॉं …