- यह भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट पर लगी बंपर सेल, मात्र 6000 में मिलेगा Smart TV, ऑफर देख खरीदने वालों की लगी भीड़
पढ़े मजेदार जोक्स (Funny Jokes)
डॉक्टर- चिंटू आपके एक्स-रे में आपकी हड्डी टूटी दिख रही है चिंटू- चलो भगवान का शुक्र है कि एक्स-रे में ही हड्डी टूटी है अगर सच में टूट गई होती तो मेरा काफी खर्चा हो जाता
एक आदमी ने मोबाइल पर ऐड देखा : पुराना मोबाइल दो और नया ले लो….. तो वह बताये हुए एड्रेस पर गया…. तो उसने वहां देखा लेकिन उसे वहाँ पर कोई भी शॉप नहीं मिली… तो उसने वहाँ पर खड़े दो लड़को से उस ऐड के बारे में पूछा…… तो उन दोनों ने बंदूक निकाल कर कहा : वह ऐड हमने ही दिया था…. चल अब पुराना मोबाइल दे और नया मोबाइल जाकर लेले ” !!
पप्पू शराब पीते-पीते रोने लगा….. बंटी : क्या हुआ रो क्यों रहा है? पप्पू : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम ही नहीं याद आ रहा….
गोलू- रात भर मुझे नींद नहीं आई. मोलू- क्यों? गोलू- रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं
रामः मैंने साबुन से अपना शर्ट धोया और अब मुझे वह छोटा हो गया है। श्यामः तुम भी उसी साबुन से नहा लो, फिर वह शर्ट तुम्हें फिट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Funny Jokes: एक आदमी ने अपने दोस्त से पूछा, “क्या तुम जानते हो कि मैं अपनी बिल्ली को कैसे….