skip to content

Funny Jokes: एक आदमी ने मोबाइल पर ऐड देखा : पुराना मोबाइल दो और नया ले लो….. तो वह बताये हुए एड्रेस पर गया….

Published on:

Funny Jokes: एक आदमी ने मोबाइल पर ऐड देखा : पुराना मोबाइल दो और नया ले लो..... तो वह बताये हुए एड्रेस पर गया....

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Funny Jokes: आज कल की भागमभाग भरी जिंदगी में हर कोई हंसना बेहद जरूरी है। हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हंसने से आपका मूड और माइंड भी फ्रेश रहता हैं। हंसने से मन प्रसन्न होने के साथ सेहत भी तंदुरुस्त रहती है। इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Jokes) को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए पढ़ते है हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले मजेदार चुटकुले (Funny Jokes)

इस खबर में क्या है,

पढ़े मजेदार जोक्‍स (Funny Jokes)

डॉक्टर- चिंटू आपके एक्स-रे में आपकी हड्डी टूटी दिख रही है चिंटू- चलो भगवान का शुक्र है कि एक्स-रे में ही हड्डी टूटी है अगर सच में टूट गई होती तो मेरा काफी खर्चा हो जाता

 

एक आदमी ने मोबाइल पर ऐड देखा : पुराना मोबाइल दो और नया ले लो….. तो वह बताये हुए एड्रेस पर गया…. तो उसने वहां देखा लेकिन उसे वहाँ पर कोई भी शॉप नहीं मिली… तो उसने वहाँ पर खड़े दो लड़को से उस ऐड के बारे में पूछा…… तो उन दोनों ने बंदूक निकाल कर कहा : वह ऐड हमने ही दिया था…. चल अब पुराना मोबाइल दे और नया मोबाइल जाकर लेले ” !!

 

पप्पू शराब पीते-पीते रोने लगा….. बंटी : क्या हुआ रो क्यों रहा है? पप्पू : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम ही नहीं याद आ रहा….

 

गोलू- रात भर मुझे नींद नहीं आई. मोलू- क्यों? गोलू- रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं

 

रामः मैंने साबुन से अपना शर्ट धोया और अब मुझे वह छोटा हो गया है। श्यामः तुम भी उसी साबुन से नहा लो, फिर वह शर्ट तुम्हें फिट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें  : Funny Jokes: एक आदमी ने अपने दोस्त से पूछा, “क्या तुम जानते हो कि मैं अपनी बिल्ली को कैसे….