Funny Hindi Jokes : सोहन ने हजामत की दुकान खोली, एक ग्राहक शेव कराने आया, ये फनी जोक्स पढ़ आपका दिन बन जाएगा
Best Jokes 2023, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Hindi Jokes, funny jokes,

Funny Hindi Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Hindi Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Hindi Jokes)

सरदारनी : लो, लाइट चली गयी
सरदार : लाइट चली गयी तो क्या,
पंखा तो चालू कर.. सरदारनी : लो,
कर दी ना सरदारों वाली बात, अगर
पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ
नहीं जाएगी…??
- Also Read : Ladli Behna Yojana: इस महीने से बढ़ी किश्त की राशि, 1 हजार से बढ़कर 1250 रूपए हुई
Source – Social Media
एक महिला के पास फोन आया!
आपका बेटा हमारे पास है, 25000 लेकर आओ।
महिला: मैं अभी पुलिस को फोन करती हूँ,
फोन करने वाला: हम पुलिस ही बोल रहे हैं,
आपके बेटे का अपहरण नहीं, बल्कि चालान हुआ है
- Also Read : Bajaj Pulsar हुई भंगार, नई Yamaha R15 के नए लुक ने मचाई खलबली, दमदार इंजन के साथ मिलते हैं कई स्मार्ट फीचर्स

सोहन ने हजामत की दुकान खोली।
एक ग्राहक शेव कराने आया।
सोहन : मूंछ रखनी है?
ग्राहक: हां।
सोहन ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए:
लो रख लो, जहां रखनी है।
- Also Read : Desi Jugad Video: लगाकर रोड रोलर को उपर चढ़ाने लोग, यूजर्स बोले लगता है खट्टा मीठा का फैन है कोई इधर

बाप बेटे ने मिलकर बड़ी मुश्किल से,
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया।
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया,
तीसरी लहर आ गई,,
तीसरी लहर आ गई।
- Also Read : LPG Price Cut: सरकार ने फिर घटा दिए गैस सिलेण्डर के दाम, 157 रुपये कम होने के बाद आज से इतने में मिलेगा

अर्ज़ किया है … रूठी है वो इस तरह
जैसे, हम उन्हें सच में मना लेंगे.. इतना
वक़्त कौन जाया करे, इतने मे
हम दूसरी पटा लेंगे..