Funny Hindi Jokes : सास: जमाई राजा अगले जन्म में आप क्या बनोगे? जमाई का जवाब सुन हंसी से लोटपोट हाेे जाएंगे
Best Jokes 2023, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Hindi Jokes, funny jokes,

Funny Hindi Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Hindi Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Hindi Jokes)

एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है
लिखा था नेहा एकदम ‘मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा’ है
- Also Read : LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन पर पीएम मोदी का तोहफा, 400 रुपए सस्ती हुई रसोई गैस, जानें आपको कितने में मिलेगी
Source – Social Media
रमेश (नौकर से) – जरा देख तो
बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर – बाहर तो अंधेरा है
रमेश – अरे! टॉर्च जलाकर देख
ले कामचोर
- Also Read : Husband Wife Jokes : पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे, पति का जवाब सुन हंसते ही रहेंगे आप

मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया
पेन उठाया और पेपर उठाया,
एक नई इक्वेशन बनाई
बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई
- Also Read : IAS Intelligent Questions: आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवाल, जिन्हें सुनकर आप क्या कोई भी चकरा जाए?

सास: जमाई राजा
अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
जमाई: सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा
सास: छिपकली क्यूं?
जमाई: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है

चोलू – परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा
टोलू – क्यों?
चोलू – रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी