Funny Hindi Jokes : बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहाँ से आता है ? पापा- बेटा नदी से …
Best Jokes 2023, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Hindi Jokes, funny jokes,

Funny Hindi Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Hindi Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Hindi Jokes)

जिन्होने महिलाओं को समझा…
वो सन्यासी बन गए,
जो नहीं समझे वो पति बन गए…
- Also Read : Kishmish Ke Fayde: इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ है आंखों की रोशनी के लिए भी फायदेमंद
Source – Social Media
बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा ये पानी कहाँ से आता है ?
पापा- बेटा नदी से ….
बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है।
और भागता हुआ घर आकर मां को कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे।

एक लड़की ज्योतिषी के पास गयी।
लड़की: बाबा मेरे दो प्रेमी हैं।
मेरी शादी किस से होगी?
कौन होगा वो किस्मत वाला?
ज्योतिषी: पहले वाले से तेरी शादी होगी
और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा।

टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती ?
मम्मी- वह कबसे परी हो गई ?
टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं…
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी

जब मैं छोटा था साइकिल से गिर गया था
और घुटना छिल गया था…
तब Facebook / Whatsapp नहीं होने के
कारण बता नहीं पाया था
सोचा अब बता दूँ !