Fridge Blast: आजकल अधिकतर घरों में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। फ्रिज में खाने-पीने की चीजे रखने से चीजे ताजा रहती है। यह आपके लिए एक सुविधा के रूप में है। इसमें चीजों को काफी दिन तक स्टोर करके रखा जा सकता है। लेकिन सर्दियों में कुछ ऐसी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। क्योंकि आप इन गलतियों को करते है तो हो सकता है कि कहीं फ्रिज बम की तरह फट ना जाएं। चलिए आपको बताते है कि भूलकर भी ना करें यह गलतियां नहीं तो होगा आपको भारी नुकसान।
- यह भी पढ़ें : Namak Ke Totke: इस चमत्कारी उपाय को करने से चमक उठेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
Fridge Blast: फ्रिज को दीवार से चिपकाकर ना रखना
सर्दियों में घरों का तापमान बहुत कम हो जाता है। ऐसे में अगर आप फ्रिज को दीवार से चिपकाकर रखते है तो अच्छे से ठंडक बाहर नहीं निकल पाती है, जिससे कंप्रेसर ओवरहीट होने लगता है। इससे फ्रिज खराब भी हो सकता है।
Fridge Blast: फ्रिज में ज्यादा सामान न रखें
अगर आप भी फ्रिज में ज्यादा सामान रखते है तो ऐसा करना बंद कर दें क्योंकि फ्रिज में ज्यादा सामान भरने से फ्रिज को ठंडा रखने में कठिनाई आती है, जिसकी वजह से कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है। उससे फ्रिज खराब हो सकता है।
Fridge Blast: फ्रिज की साफ-सफाई जरूरी
फ्रिज की हमेशा साफ-सफाई करते रहना चाहिए। फ्रिज में गंदगी या ज्यादा बर्फ नहीं जमने देना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है। इससे आपका फ्रिज खराब भी हो सकता है। इसलिए फ्रिज की नियमित रूप से साफ-सफाई जरूर करें।
Fridge Blast: फ्रिज को गर्म स्थान पर न रखें
फ्रिज को गर्माहट वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह आपके फ्रिज के खराब होने की वजह बन सकता है। फ्रिज को कभी भी ठंडक वाली और हवादार स्थान पर ही रखना चाहिए।