Flipkart iPhone 14 Offer: iPhone 14 को सबसे कम कीमत में खरीदने का एक ही मौका, फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही सबसे बड़ी छूट
Flipkart iPhone 14 Offer: Only one chance to buy iPhone 14 at the lowest price, biggest discount available in Flipkart sale

Flipkart iPhone 14 Offer : फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हो गई है। सालाना बिग बिलियन डेज सेल में प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स हैं। सेल को लेकर Apple iPhone 14 (Flipkart iPhone 14 Offer) पर कई लोगों की नजर है कि सेल में ये कितने कम रेट में मिलेगा।
iPhone 14 की कीमत इस साल भारत में 69,000 रुपये से घटकर 52,999 रुपये हो गई। फ्लिपकार्ट ने अपने बिग बिलियन डेज ऑफर (Flipkart iPhone 14 Offer) के साथ iPhone 14 पर एक्स्ट्रा छूट देने की बात कही है। वैसे, इसकी कुछ शर्तें भी हैं। फ्लिपकार्ट ने इसके लिए तीन चुनौतियां रखीं है। इन्हें पूरा करने पर Apple डिवाइस की कीमत 3,000 रुपये कम हो जाएगी।

फ्लिपकार्ट सेल से सस्ते में आइफोन खरीदने की पहली चुनौती को एक बिलबोर्ड के माध्यम से बताया गया है। इसके अनुसार, यदि आपका बॉस भारत और अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए छुट्टी देता है, तो बिग बिलियन डेज के दौरान iPhone 14 की कीमत 4000 रुपये कम हो जाएगी।

Flipkart iPhone 14 Offer
बता दें कि इसे लेकर फ्लिपकार्ट ने हाल ही में बड़ी घोषणा भी की थी, जिसमें iPhone 14 की असल कीमत में भारी गिरावट की जानकारी दी थी। हालांकि इसके लिए कंपनी द्वारा तीन बड़ी चुनौतियां भी दी है, जिसके बाद ही Phone 14 को आपको महज 49,999 रुपये में खरीद पाएंगे। गौरतलब है कि आज से शुरू हुई फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान लिमिटेड समय के लिए ही iPhone 14 आप इस अबतक की सबसे कम कीमत यानि 49,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
न सिर्फ इतना, बल्कि इसके अतिरिक्त फ्लिपकार्ट तमाम आकर्षक ऑफर्स भी इसकी खरीद पर दे रहा है। बता दें कि iPhone 14 पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसमें आप अपना पुराना फोन देकर इसे और भी कम दाम में घर ला सकते हैं।

सेल में इतनी है 13 Pro Max की कीमत – Flipkart iPhone 14 Offer
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 13 Pro Max (1TB) वर्तमान में 94,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं। जबकि, iPhone 13 48,999 रुपये पर उपलब्ध है, जिसमें 3,000 रुपये की बैंक छूट शामिल है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज
*टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें*