Flipkart Diwali Sale: सस्ते में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, तगड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर्स की भरमार
Flipkart Diwali Sale: Last chance to buy iPhone cheaply, lots of offers with huge discounts

Flipkart Diwali Sale: सस्ते में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, तगड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर्स की भरमार
Flipkart Diwali Sale: Flipkart की बिग दिवाली सेल की शुरुआत 2 नवंबर को हुई थी और ये सेल 11 नवंबर यानी आज खत्म होने वाली है. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर रेगुलर डिस्काउंट के अलावा SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यहां सेल में पेटीएम बेस्ड ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
फिलहाल हम यहां आपको कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें अभी भारी डिस्काउंट के बाद काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. चूंकि, आज सेल खत्म हो जाएगी. ऐसे में ग्राहकों के पास डील्स को एक्सेस करने का ये आखिरी मौका होगा.
- ये भी पढ़ें : Gold Silver Rate Today: दिवाली से एक दिन पहले इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, दुकानों पर लगी लोगों की भीड़

Flipkart Diwali Sale: सस्ते में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, तगड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर्स की भरमार
खत्म होने वाली है Flipkart Diwali Sale
आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart Sale का फायदा उठा सकते हैं. आज इस सेल का आखिरी दिन है. इसमें कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं.
- ये भी पढ़ें : Hindi Jokes : Husband ने ऑफिस बैठे बैठे Facebook पे Post किया “पंछी बन के उड़ता फिरूँ मस्त गगन में”…
सेल का आखिरी दिन – Flipkart Diwali Sale
iphone 14 plus unsplash
सेल का फायदा उठाकर आप iPhone 14 को 55,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस फोन का ओरिजनल प्राइस 69,900 रुपये है.

Flipkart Diwali Sale: सस्ते में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, तगड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर्स की भरमार
कितने में मिलेगा iPhone 14 – Flipkart Diwali Sale
iphone 14 plus price
हालांकि, Flipkart Sale में ये हैंडसेट 57,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
- ये भी पढ़ें : Maa Lakshmi Signs: घर में मां लक्ष्मी के आने से पहले मिलते है ये संकेत, मिल जाता है कुबेर का खजाना, बदल जाएगी आपकी किस्मत
कितनी है कीमत? – Flipkart Diwali Sale
iphone 14 discount 1
इस पर आपको बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. SBI कार्ड यूज करने पर आपको 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही 1000 रुपये का डिस्काउंट डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर है.

Flipkart Diwali Sale: सस्ते में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, तगड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर्स की भरमार
डिस्काउंट ऑफर्स की डिटेल – Flipkart Diwali Sale
iphone 14 Price
इसके अलावा आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. स्मार्टफोन पर 47,699 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
एक्सचेंज ऑफर भी है – Flipkart Diwali Sale
iphone 14
हालांकि, किसी डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. इसलिए एक्सचेंज वैल्यू वाले ऑफर को हमने मेन अमाउंट में नहीं जोड़ा है.
- ये भी पढ़ें : Kauwe Ka Viral Video: लो भाई सच हो गई कहानी! कंकड़ डालकर किया पानी पीने का जुगाड़, तेजी से वायरल हुआ वीडियो

Flipkart Diwali Sale: सस्ते में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, तगड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर्स की भरमार
इस बात का रखें ध्यान – Flipkart Diwali Sale
iPhone-14
iPhone 14 में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस A15 Bionic चिपसेट पर काम करता है. इसमें आपको 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? – Flipkart Diwali Sale
iPhone-14
ऑप्टिक्स की बात करें, तो स्मार्टफोन 12MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Flipkart Diwali Sale: सस्ते में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, तगड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर्स की भरमार
कैमरा कैसा है? – Flipkart Diwali Sale
Iphone 14 Plus
अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं, तो ये अच्छा ऑप्शन है. फोन आकर्षक कीमत पर मिल रहा है. आप इसे अगले कई साल तक आराम से यूज कर सकते हैं.