Flipkart Big Dussehra Sale 2023: दशहरा पर शुरू हुई सबसे बड़ी सेल, 80 फीसदी तक मिल रही छूट, सस्ते में खरीदें फैन, गीज़र और कई सामान
Flipkart Big Dussehra Sale 2023: The biggest sale starts on Dussehra, up to 80 percent discount, buy fans, geysers and many other items cheaply.

Flipkart Big Dussehra Sale 2023: दशहरा पर शुरू हुई सबसे बड़ी सेल, 80 फीसदी तक मिल रही छूट, सस्ते में खरीदें फैन, गीज़र और कई सामान
Flipkart Big Dussehra Sale 2023: दशहरे के मौके पर फ्लिपकार्ट पर ‘Big Dussehra Sale’ शुरू हो गई है. ऑफिशियल पेज पर लिखा है ये सेल इस सीजन की सबसे बड़ी फेस्टिव डील के साथ आई है. यहां से ग्राहक हर कैटेगरी के सामान को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं. सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने अलग से माइक्रोसाइट बनाई है, जहां से मालूम हुआ है कि ग्राहक होम, किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स, एसेसरीज़, फर्नीचर, मैट्रेस जैसे कई सामान को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं.
- ये भी पढ़ें : IFS officer Tamali Saha : Deepika और Katrina को टक्कर देती हैं ये अफसर, 22 साल की उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम

Flipkart Big Dussehra Sale 2023: दशहरा पर शुरू हुई सबसे बड़ी सेल, 80 फीसदी तक मिल रही छूट, सस्ते में खरीदें फैन, गीज़र और कई सामान
इन इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट – Flipkart Big Dussehra Sale 2023
* इस धमाकेदार सेल में सैमसंग स्मार्ट टीवी को सिर्फ 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
* फ्लिपकार्ट दशहरा सेल में आप प्रीमियम फोन पर बेस्ट डील का फायदा उठाएं. जिसके तहत मोटोरोला एज 40 को आप छूट के साथ 25,749 रुपये में * खरीद सकते हैं. इसका असली कीमत 34,999 रुपये है.
* साथ ही ओप्पो रेनो 10 5जी, गूगल पिक्सल 7a ,सैमसंग गैलेक्सी S22 5G को काफी बहुत ही कम दाम में खरीद सकते हैं.
* इस सेल में होम और किचन एसेंशियल पर भी भारी छूट दिया जा रहा है. इसके तहत आपको 30-80% का डिस्काउंट मिल जाएगा.
* इस सेल में ग्राहक पावर और हैंड टूल को 70% तक के डिस्काउंट पर परचेज कर सकते हैं.
* फ्लास्ट जैसे सामान को तो आप केवल 99 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : टीचर संता से– तुम ये दो रंग के जूते पहन कर क्यों आए हो? वापिस घर जा के बदल कर आओ…

Flipkart Big Dussehra Sale 2023: दशहरा पर शुरू हुई सबसे बड़ी सेल, 80 फीसदी तक मिल रही छूट, सस्ते में खरीदें फैन, गीज़र और कई सामान
फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन ऑफर्स – Flipkart Big Dussehra Sale 2023
Moto Edge 40: डिस्काउंट के बाद ₹34,999 का फोन मात्र ₹26,999 मिल रहा है.
Realme 11 Pro+ 5G: रियलमी के शानदार फोन के लिए आपको सिर्फ ₹29,999 खर्च करने हैं. इसका ओरिजनल प्राइस ₹32,999 है.
Oppo Reno 10 5G: ओप्पो के बेहतरीन स्मार्टफोन का दाम ₹38,999 से घटकर ₹32,999 हो गया है.
Google Pixel 7a: ₹35,999 ₹43,999
Samsung Galaxy S22: ₹39,999 ₹85,999
Poco F5 5G: ₹25,000 से कम बजट में पोको एफ5 ₹34,999 के बजाय केवल ₹23,999 में मिलेगा.
Vivo T2 Pro 5G: तीन हजार की छूट के साथ वीवो टी2 प्रो केवल ₹24,999 में खरीद सकते हैं.
Nothing Phone 2: नथिंग फोन 2 ₹59,999 का है, लेकिन ये सिर्फ ₹49,999 में मिल जाएगा.
Moto G54: मोटो के फोन को ₹17,999 की जगह मात्र ₹13,999 में खरीदें.
- ये भी पढ़ें : Flipkart Big Dussehra Sale : सैमसंग के महंगे फोन पर सबसे बड़ा ऑफर, सेल में 44 हजार रुपए कम हुई कीमत

Flipkart Big Dussehra Sale 2023: दशहरा पर शुरू हुई सबसे बड़ी सेल, 80 फीसदी तक मिल रही छूट, सस्ते में खरीदें फैन, गीज़र और कई सामान
Flipkart बैंक ऑफर्स – Flipkart Big Dussehra Sale 2023
फ्लिपकार्ट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिलेाग. ICICI, Kotak, RBL और SBI बैंक कार्ड के साथ खरीदारी करते हैं तो 10 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए ICICI बैंक एक्सक्लूसिव ऑफर लाया है, जिसका फायदा सेल के पहले दिन मिलेगा.