Flipkart Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट पर फ्री में मिल रहा iPhone 14, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन, फिर मत कहना बताया नहीं
Flipkart Big Billion Days Sale: iPhone 14 is available for free on Flipkart, register like this, then don't say it was not told

Flipkart Big Billion Days Sale: बहुत जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में सेल से जुड़ी डिटेल्स धीरे धीरे सामने आ रही है। ये साल का सबसे बड़ा सेल है। इसमें कई मोबाइल, टीवी और भी अन्य सामान बहुत कम कीमत पर मिल जाता हैं। लेकिन सबसे बड़ी डील तो इसमें iPhone 14 पर लगी है। iPhone 14 Flipkart Big Billion Days Sale में फ्री में पाया जा सकता हैं।
खास ऑफर के साथ प्लेटफॉर्म चुनिंदा यूजर्स को iPhone 14 पर 100 पर्सेंट तक कैशबैक देने जा रहा है, जिसके लिए अभी से रजिस्टर करना होगा।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के मोबाइल ऐप में Big Billion Days Sale के टीजर पेज पर ‘रजिस्टर एंड विन 100 पर्सेंट कैशबैक’ टैगलाइन के साथ iPhone 14 पर मिल रहे ऑफर की जानकारी दी गई है।
ग्राहकों को बताया गया है कि उन्हें iPhone 14 ऑर्डर करने पर 100 पर्सेंट कैशबैक मिल सकता है और इसके लिए रोजाना 10 लकी विजेताओं का चुनाव किया जा रहा है। बता दें, सेल में iPhone 14 का लिमिटेड स्टॉक ही डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा।

ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन – Flipkart Big Billion Days Sale
टीजर पेज पर बताया गया है कि यूजर्स ‘Notify Me’ बटन पर टैप करते हुए कैशबैक ऑफर का हिस्सा बन सकते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें कोई भुगतान नहीं करना होगा।
Notify Me बटन पर टैप करते ही उसकी जगह ‘Subscribed’ लिखकर आने लगेगा और डिवाइस की सेल से जुड़े नोटिफिकेशंस यूजर्स को भेजे जाएंगे। अगर आप लकी विनर्स में शामिल हुए तो डिवाइस खरीदने पर 100 पर्सेंट कैशबैक मिल जाएगा।

20 हजार से कम में आपका हो सकता है फोन – Flipkart Big Billion Days Sale
प्लेटफॉर्म ने iPhone 14 की कीमत का खुलासा नहीं किया है और बताया है कि सेल में इसे 4x,xxx रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा। यानी इतना साफ है कि iPhone 14 की कीमत सेल में 50 हजार रुपये से कम रहने वाली है।
साथ ही पुराने फोन के बदले इसपर 30,000 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा। इस तरह सभी ऑफर्स का पूरा फायदा मिले तो iPhone 14 की कीमत आपके लिए 20 हजार रुपये से भी कम हो सकती है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…