Diwali Special Business: दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, एक दिन में होगी 10,000 की कमाई, देखते ही देखते बन जाओगे करोड़पति…
Diwali Special Business: Start this business before Diwali, you will earn Rs 10,000 in a day, you will become a millionaire in no time...

Diwali Special Business: दिवाली (Diwali) के मौके पर हर घर को सजाया जाता है, वर्षों से भारतीय परंपरा में दिवाली के दिन घर के कोने-कोने में मोमबत्ती (Candle) जलाई जाती है. जिससे हर साल दिवाली से पहले मोमबत्ती की डिमांड बढ़ जाती है. कुछ लोग इसी मौके का इंतजार करते हैं और चंद दिन में मोमबत्ती के बिजनेस से अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं.
अगर आप भी छोटा रोजगार शुरू करना चाहते हैं, जिसमें पूंजी कम लगे तो मोमबत्ती बना सकते हैं. मोमबत्ती बनाने के लिए बहुत ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है, आप अपने घर के एक कमरे से मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं.
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े, इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?

कम निवेश में काम शुरू – Diwali Special Business
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मोमबत्ती बनाने की मशीन और मोमबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री खरीदनी होगी. आप इस बिजनेस (Business) को 10 हजार से 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. मोमबत्ती बनाने में धागे, रंग और ईथर के तेल के उपयोग किया जाता है. यह सामग्री आपको बाजार में आसानी से मिल जाती है या फिर आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हो.

Diwali Business Idea – मोमबत्ती कैसे बनती है?
मोमबत्ती बनाने की प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले मोम को 290 डिग्री से 380 डिग्री तक गर्म करके पिघलाया जाता है.
इसके बाद, मोम को सांचे में रखकर ठंडा करने के बाद, इसे ड्रिल मशीन (drill machine) या मोटी सुई से धागा लगाकर और फिर गर्म मोम डालकर समतल किया जाता है. इसके बाद पैकिंग (packing) की जाती है.
- ये भी पढ़ें : Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए

क्रिएटिविटी से होगी बंपर कमाई – Diwali Special Business
मोमबत्ती बनाने के लिए क्रिएटिविटी को होना जरूरी है, क्योंकि कैंडिल प्रोडक्शन एक क्रिएटिव काम है. एक अच्छा आर्टिस्ट एक अच्छा कैंडिल मेकर बन सकता है. इसके अलावा कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन की अच्छी समझ होनी चाहिए. आप चाहें तो परफेक्शन के लिए ट्रेनिंग भी ले सकते हैं.
- ये भी पढ़ें : Navratri 7th Day: नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा से दूर होता है अकाल मृत्यु का भय, करें ऐसे पूजा, जीवन में आएंगी खुशियां…
Diwali Special Business: दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, एक दिन में होगी 10,000 की कमाई, देखते ही देखते बन जाओगे करोड़पति…
कमा सकते हैं मोटा मुनाफा – Diwali Special Business
इस बिजनेस में होने वाले मुनाफे की बात की जाए तो मोमबत्ती के व्यावसाय में अन्य व्यावसाय की तुलना में कम लागत में अधिक मुनाफा हो सकता है. अगर आप एक मोमबत्ती के पैकेट को 100 रुपये में बेचते हैं और उसमें 20 मोमबत्ती रखते हैं तो दिवाली के सीजन में आप आराम से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.