Diwali Bonus 2023 : केन्द्र सरकार ने दिवाली बोनस का किया ऐलान, कर्मचारियों के खाते में आएंगे इतने पैसे, फटाफट ऐसे करें चेक
Diwali Bonus 2023: Central government announced Diwali bonus, this much money will come in the accounts of employees, check immediately like this

Diwali Bonus 2023 : दिवाली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। केन्द्र की मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता वृद्धि के ऐलान से पहले कर्मचारियों को दिवाली बोनस का तोहफा दिया है। मंगलवार को वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है। इसके तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटगरी वाले कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर का पैसा मिलेगा।

किन्हें मिलेगा इस बोनस का लाभ – Diwali Bonus 2023
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) का लाभ ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के तहत आने वाले सभी नॉन गजेटेड कर्मचारियों को दिया जाएगा। ये ऐसे कर्मचारी हैं, जो किसी भी प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं। साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
- Also Read : Samsung Galaxy M04: Sumsung का स्मार्टफोन मिल रहा सिर्फ 6499 रूपए में, 5500 का मिल रहा डिस्काउंट

महंगाई भत्ता पर बुधवार को ऐलान संभव – Diwali Bonus 2023
सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता भी बढ़ा सकती है। सूत्रों ने बताया कि महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत होने की संभावना है।
बुधवार (18 अक्टूबर) की सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक होनी है। इसी बैठक में महंगाई भत्ता पर फैसला लिया जा सकता है।
- Also Read : Call Recording : सावधान ! मोबाइल पर कॉल रिकॉर्डिंग करने पर होगी 2 साल की जेल, 1 लाख का जुर्माना भी
The central government has approved a Diwali bonus for Group C and non-gazetted Group B rank officials, including paramilitary forces, with a maximum limit of Rs 7,000. (n/1) pic.twitter.com/IK0if6Swxh
— Press Trust of India (@PTI_News) October 17, 2023
लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा – Diwali Bonus 2023
बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने ग्रुप बी (गैर राजपत्रित) और ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए 30 दिन के बोनस का ऐलान किया है। सभी कर्मचारियों को 7000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 28 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। वहीं, बुधवार को महंगाई भत्ता बढ़ाने पर कैबिनेट में विचार हो सकता है।