Honey Singh New Song: हनी सिंह की जबरदस्त वापसी, एक और गाना हुआ रिलीज, टूट जाएंगे रिकॉर्ड्स – DHEETH
Honey Singh New Song: Honey Singh's tremendous comeback, another song released, records will be broken - DHEETH

Honey Singh New Song: हनी सिंह की जबरदस्त वापसी, एक और गाना हुआ रिलीज, टूट जाएंगे रिकॉर्ड्स – DHEETH
Honey Singh New Song, DHEETH: पिछले कई समय से इंडस्ट्री से गायब हनी सिंह(Honey Singh) एक बार फिर वापसी कर चुके हैं. हनी सिंह के फैन्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. हनी सिंह का गाना ‘ढीट’ (Dheeth) रिलीज हो गया है. यह गाना टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. लंबे समय से लाइम लाइट से दूर हनी सिंह के गाने रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही लाखों व्यूज मिल गए हैं. लोगों को यह गाना काफी पंसद आ रहा है.
गाना (Song) : ढीठ
गायक (Singer) : यो यो हनी सिंह (Honey Singh)
गीतकार (Lyrics): रोनी अजनाली और गिल मछराई (Rony Ajnali & Gill Machhrai)
संगीतकार (Composer): रोनी अजनाली और गिल मछराई
संगीत (Music): जयमीत (Jaymeet)
- ये भी पढ़ें : Short Funny Jokes : मैडम- बच्चों बताओ शैंपू में बादाम क्यों होते हैं, छात्र- ताकि बालों को…
यहां देखें वीडियो – Honey Singh New Song
Credit – Zee Music Company
हनी सिंह की इस गाने के बाद फैंस काफी खुश दिख रहे हैं. कमेंट सेक्शन में हनी सिंह के फैंस ने उन्हें बधाई दे रहे है. साथ ही गाने का नाम सुनकर ही फैंस इसे यंग जेनेरेशन के लिए जबरदस्त पार्टी सॉन्ग मान रहे हैं. साथ में उन्हें अपने रैप लीजेंड से काफी उम्मीदें हैं कि वो एक धमाकेदार ईयर एंडिंग सॉन्ग देंगे. देखते हैं हनी सिंह का ये ढीट गाना कैसा होने वाला है.
9 साल बाद रैपर यो यो हनी सिंह ने देसी कलाकार का सेकंड वर्जन कलास्टार सॉन्ग रिलीज किया था. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं. इस म्यूजिक वीडियो ने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धमाका मचा दिया था. गाने को टोटल 8.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.