Desi Jugaad: बच्चे ने जुगाड़ से बना डाली देसी वॉशिंग मशीन, खूब तारीफ कर रहे लोग, कहा – ये भविष्य का साइंटिस्ट है
Desi Jugaad: Child made a desi washing machine from Jugaad, people are praising it a lot, said - he is a scientist of the future

Desi Jugaad: बच्चे ने जुगाड़ से बना डाली देसी वॉशिंग मशीन, खूब तारीफ कर रहे लोग, कहा – ये भविष्य का साइंटिस्ट है
Desi Jugaad: सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ तकनीक से जुड़ा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चे ने देसी वॉशिंग मशीन (Desi Washing Machine) न सिर्फ तैयार की है, बल्कि वो उसमें एक कपड़ा धोकर दिखाता भी है. आप भी वीडियो देखने के बाद उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. इंस्टाग्राम पर देसी जुगाड़ का एक बड़ा ही बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, जुगाड़ लगाकर एक स्कूली बच्चे ने वाशिंग मशीन बनाई है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.
- खबर ये भी है- Murgi Ka Video: मुर्गी का अंडा छत से फिसला और सीधे गर्म कढ़ाई में जा गिरा, वीडियो देख ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे आप
बच्चे ने बनाई देसी वॉशिंग मशीन – Desi Jugaad
ये वायरल वीडियो एक स्कूल का है, जहां बच्चों का एक ग्रुप साथ खड़ा नजर आ रहा है. आप देख सकते हैं कि एक बच्चे ने एक वाटर ड्रम की मदद से सस्ती और टिकाऊ वॉशिंग मशीन बना डाली है. इस वॉशिंग मशीन को साइकिल और वाटर ड्रम की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा पहले एक गंदा कपड़ा दिखाता है और फिर इसे उस ड्रम वाली वॉशिंग मशीन में डालता है. इसके बाद वो साइकिल का पैडल मारने लगता है. जितना ज्यादा वो पैडल मारता है, उतनी ही जल्दी कपड़ा धुलता चला जाता है.
- खबर ये भी है- Brain Teasers : एक गाय के गले में 5 फिट लम्बी रस्सी बंधी हुई है, 15 फिट की दुरी पर चारा रखा गया है. गाय, चारे को कैसे खाएगी ”?
देखें वीडियो – Desi Jugaad
View this post on Instagram
जमकर कर रहे हैं तारीफ – Desi Jugaad
कपड़ा धुलने के बाद लड़का ड्रम से कपड़ा निकालकर दिखाता है, जो हाथ की धुलाई जितना चमकता और एकदम साफ़ नजर आता है. इसको देख सब लोग बच्चे की तारीफ करने में लगे है. वायरल वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘बहुत अच्छा भाई. बहुत आगे जाओगे तुम.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘सच में मेरा देश बदल रहा है’तो वहीं कुछ लोगों को ये वीडियो स्क्रिप्टेड और फेक भी लगी. उन्होंने कहा कि कोई भी इतना गंदा सफेद कपड़ा इतनी आसानी से साफ नहीं हो सकता.
(Disclamer : TaptiDarshan न्यूज वेबसाइट पर जुड़़कर पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो (Desi Jugaad) को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)