Desi Jugaad Viral Video: इसे कहते हैं असली देसी जुगाड़! चलती ट्रक में मस्त होकर झूला झूलता दिखा शख्स, देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Desi Jugaad Viral Video: This is called real desi jugaad! A man seen swinging in a moving truck, you will be surprised to see him

Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। हाल ही में जुगाड़ तकनीक की मदद से चलती ट्रक के नीचे बिस्तर लगाकर शख्स आराम से सोता हुआ नजर आ रहा था और अब चलती ट्रक के अंदर झूला झूलते शख्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स का देसी जुगाड़ देखकर जहां कुछ लोग इस पर मौज ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे रिस्की बता रहे हैं।
जोखिम भरा काम! – Desi Jugaad Viral Video
वीडियो में एक शख्स चलते ट्रक में झूला झूलता नजर आ रहा है, जबकि उसके पीछे दूसरा शख्स आराम से खटिए पर बैठा हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रक में ऊपर लगे दो-तीन मोटे-मोटे लोहे के पाइप पर झूला बंधा हुआ है। ऐसा मजेदार जुगाड़ शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। हालांकि, ये वीडियो कहां का है और कब का है इस बात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।
- Also Read : RBI Action : बैंक ऑफ बड़ौदा के उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, आरबीआई के एक्शन से होगा नुकसान
देखें वीडियो – Desi Jugaad Viral Video
View this post on Instagram
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर badboy_6278m नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8.7 मिलियन यानी 87 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।