Deputy Collector Nisha Bangre: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए थे आदेश

Deputy Collector Nisha Bangre: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का सरकार ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है. निशा बांगरे द्वारा अपील करने के बाद हाई कोर्ट ने सरकार को इस्तीफा के मामले में जल्द निर्णय लेने के निर्देश दिए थे. इसके बाद आज निशा बांगरे के मामले में सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
बता दें कि आमला विधानसभा से निशा बांगरे द्वारा चुनाव लड़ने का मन बना लेने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था, लेकिन सरकार की तरफ ओर से उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा रहा था. उन्होंने हाईकोर्ट में सरकार के निर्णय के खिलाफ अपील की थी. अपील के बाद हाईकोर्ट ने सरकार को जल्द निर्णय लेने के निर्देश दिए थे और आज निशा बांगरे के पक्ष में सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
आमला से कर रही थी दावेदारी – Deputy Collector Nisha Bangre
मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश की 229 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर आमला विधानसभा सीट पर घोषणा होना बाकी था. कहा जा रहा है कि कांग्रेस सरकार की तरफ से निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर करने की राह देख रही थी. लेकिन कल शाम तक जब निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नही हुआ तो पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज मालवे को टिकट देकर मैदान में उतारा है.
- ये भी पढ़ें : Dussehra Quiz: केवल ज्ञानी ही दे सकते हैं इन सवालों के जवाब, बताएं-हनुमान जी के पिता का नाम क्या था?
गृह प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर दिया था इस्तीफा – Deputy Collector Nisha Bangre
बता दे कि छतरपुर के लवकुश नगर में एसडीएम के पद पर पदस्थ निशा बांगरे 6 महीने के चाइल्ड केयर लीव पर थी और वह अपने नवनिर्मित घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हो रही थी. इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया था. इसके बाद निशा बांगरे ने इस्तीफा देते हुए कार्यक्रम किया. हाल ही में निशा बांगरे द्वारा अपने इस्तीफा को लेकर न्याय यात्रा निकाली गई थी. उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी.
- ये भी पढ़ें : PAK vs AFG Social Media Reactions: पाकिस्तान की हार पर फैंस को इतना दुख हुआ कि… कोई फूट-फूटकर रोया तो कोई हुआ बेहोश!
वकील विवेक तन्खा ने किया ट्वीट – Deputy Collector Nisha Bangre
निशा का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. तन्खा ने अपने ट्वीट में लिखा- सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के पालन में निशा बांगरे का त्यागपत्र मध्यप्रदेश शासन ने स्वीकार कर लिया है. अब निशा को अपनी आगे के रास्ते के बारे में सोचना पड़ेगा.
मप्र शासन ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के पालन में निशा बाँगड़े का त्याग पत्र स्वीकार कर लिए। विभागीय इनक्वायरी भी समाप्त कर दी सेंसर के साथ। अब निशा को अपनी आगे का रास्ता के बारे में सोचना पड़ेगा। कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार अमला बैतूल से एक दिन पूर्व घोषित कर चुकी है।
— Vivek Tankha (@VTankha) October 24, 2023