skip to content

Dengue Virus: नेहरू वार्ड में संदिग्ध डेंगू पीड़ित मिलने के चलते किया लार्वा सर्वे

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Dengue Virus: मुलताई। नगर के नेहरू वार्ड में संदिग्ध डेंगू पीड़ित मिलने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को वार्ड में पहुंचकर लार्वा सर्वे किया।

बीएमओ.डॉ.पंचमसिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के काम्बेक्ट टीम मे शामिल मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर, बीपीएम प्रवीण नागले,बीईई चंद्रकला डोंगरे,बीसीएम चंदन भलावी,एएनएम लक्ष्मी पवार, करुणा सोनकुसले,आशा कार्यकर्ता संगीता सोनी सहित अन्य कर्मचारियो ने नेहरु वार्ड, गांधी वार्ड का भ्रमण कर 60 घरो में लार्वा सर्वे किया।

Dengue Virus: नेहरू वार्ड में संदिग्ध डेंगू पीड़ित मिलने के चलते किया लार्वा सर्वे

सर्वे के दौरान 12 घरो के 17 कंटेनर मे लार्वा पाया गया। जिसे टीम द्वारा नष्ट किया गया। मलेरिया निरीक्षक श्रीकिनकर ने बताया संदिग्ध रोगी निजबा 13 वर्ष और फरहान 10 वर्ष का ईलाज वरुड़ (महाराष्ट्र) के अस्पताल में चल रहा है। मरीज की स्थिति सामान्य है।

सर्वे के दौरान जिन घरों में लार्वा पाया गया वहां निवासरत परिवार के सदस्यों को बीएमओ डॉ.पंचम सिंह ने हफ्ते में एक बार संग्रहित पानी को खाली कर टाके टंकी को साफ धोकर सुखाकर नया पानी भरे तथा ढककर रखने की समझाइश दी ।

वही बुखार आने पर तत्काल आशा कार्यकर्ता से खून की जांच कराने,रात मे नीम पत्ती का धुआ करने और सोने के दौरान मच्छर दानी का उपयोग करने की भी समझाइश दी गई ।डॉ. पंचम सिंह ने 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के फायदे भी बताये गए।