Dance Viral Video: आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है और हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है। फेमस होने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते रहते है। लोग सोशल मीडिया पर डांस, स्टंट और कई तरह के वीडियो बनाकर डालते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उनकी एक गलती उन पर ही भारी पड़ जाती है। वीडिया बनाने के चक्कर में उन्हें ही पछताना पड़ता है।
फिलहाल सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डांस करते हुए नजर आ रहा है। युवक डांस करते-करते अचानक गिर जाता है।
- यह भी पढ़ें : Sui me Dhaga Dalne ka Jugaad : इस ट्रिक को अपनाकर पलक झपकते ही सूई के अंदर जाएगा धागा, देखें वायरल वीडियो
Dance Viral Video- डांस करते हुए गिरा युवक
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि युवक घर की सीढ़ी पर खड़े होकर डांस प्रोग्राम देख रहा था। इस दौरान गाने पर वह भी डांस करने लगा। डांस करते-करते उसका बैलेंस बिगड़ा और वह गिरने लगा। गिरने से बचने के लिए वह पीछे की दीवार का सहारा लेकर उसे पकड़ता है। लेकिन उस दीवार का भी कुछ हिस्सा अलग हो जाता है और वह नीचे गिर जाता है।
- यह भी पढ़ें : CM Ladli Behna Yojana 2024 : इस तारीख को जारी होगी लाडली बहना योजना की अगली किस्त, खाते में आएंगे इतने रुपए
Dance Viral Video- देखें वीडियो
View this post on Instagram
युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर amandancerbroken नाम के अकाउंट से पोस्ट हुआ है पोस्ट करते हुए युवक ने कैप्शन में लिखा आज मेरे बहुत चोट लग गए कृपया बच्चे ऐसे स्टैंड ना करें। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और कई लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया रखने और कई कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- क्यों करते हो ऐसे भाई बेवकूफ हो क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- चोट की spelling थोड़ी कैजुअल है। तीसरे यूजर ने लिखा- चोट मुबारक हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- देखा लापरवाही का नतीजा।