DA Rates Chart Table: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, यहाँ देखें नया DA चार्ट
DA Rates Chart Table: Good news for central employees, see new DA chart here

DA Rates Chart Table: देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई दर में वृद्धि की जाती है यह वृद्धि एआईसीपीआई इंडेक्स के आधार पर निर्धारित किया जाता है। आपको बता दे कि एआईसीपीआई इंडेक्स महंगाई दर के आधार पर तय की जाती है उस आधार पर ही डीए रेट सरकार के द्वारा तय की जाती है।
उस आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी सरकार करती है। पिछले कुछ समय से एआईसीपीआई इंडेक्स में काफी उछाल देखने को मिला है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि डीए में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
- Also Read : Maruti Swift : बाइक की कीमत में मिल रही Maruti Swift, जानिए बढ़िया ऑफर, फिर मत कहना बताया नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केंद्र सरकार के द्वारा अक्टूबर महीने में 4% तक की डीए में बढ़ोतरी की जा सकती है। अभी फिलहाल कर्मचारियों को 42% डीए के आधार पर सैलरी दी जा रही है। ऐसे में जारी की गई नई एआईसीपीआई इंडेक्स के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 4% तक के डीए में बढ़ोतरी की जा सकती है तो चलिए जानते हैं कि डीए रेट में किस प्रकार से बढ़ोतरी होती है और इसका गणना किस प्रकार से किया जाता है इससे संबंधित जानकारी विस्तार से।

DA Rates Chart Table
केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते लागू करने के लिए व्यापक अवलोकन करने के बाद डीए चार्ट तैयार की जाती है जिस आधार पर डीए में बढ़ोतरी का फैसला लिया जाता है यह तालिका अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग रूप में निर्धारित की जाती है।
2016 से 2025 तक के लिए
यह चार्ट केंद्र सरकार के द्वारा सातवें वेतन आयोग के संरचना के आधार पर तैयार की गई है यह 2016 से 2025 तक के अवधि के लिए डीए में बढ़ोतरी के लिए लागू की जाएगी इस संरचना में सातवां वेतन आयोग के आधार पर निर्धारित की जाती है।
2006 से 2015 तक
दूसरा चार्ट केंद्र सरकार के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के संरचना के आधार पर बढ़ोतरी की जाती है यह चार्ट 2006 से 2015 के लिए डीए में बढ़ोतरी के लिए लागू की जाती है। इस आधार पर ही बढ़ोतरी का फैसला लिया जाता था।
1996 से 2005 तक
यह तीसरा चार्ट पांचवें में वेतन आयोग के आधार पर निर्धारित की गई थी यह 1996 से 2005 तक के लिए लागू था। इस आधार पर ही कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की जाती थी। उस समय में पांचवा वेतन आयोग के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में बढ़ोतरी मिलती थी।

डीए गणना का फॉर्मूला
महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गणना करने के लिए पांचवीं छठी सातवीं सीपीसी डीए के आधार पर लागू की जाती है। डीए में बढ़ोतरी का प्रतिशत निर्धारित के लिए भारतीय उपभोक्ता मूल सूचकांक ( एआईसीपीआई इंडेक्स ) के औसत अंक के आधार पर तैयार की जाती है तो चलिए जानते हैं डीए प्रतिशत गणना करने के लिए कौन सा सूत्र का उपयोग किए जाते हैं।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गणना के लिए पिछले 12 महीने के एआईसीपीआई इंडेक्स के औसत कोच का गुणा करके एवं परिणामों को फिटमेंट फैक्टर से विभाजित करके की जाती है जो कि इस प्रकार है:-
7वे वेतन में डीए प्रतिशत निर्धारण का फार्मूला : पिछले 12 महीने का एआईसीपीआई इंडेक्स का औसत 261.4) x 100 / 261.4
- Also Read : College Dance Video: कॉलेज की लड़कियों ने फेरवेल पार्टी में मचाई गदर, साड़ी पहनकर किया धांसू डांस

पिछले कुछ समय का एआईसीपीआई इंडेक्स
पिछले 6 महीने की अगर बात करें तो पिछले 6 महीने में एआईसीपीआई इंडेक्स में काफी उछाल देखने को मिला है । साल की शुरुआत में यह आईसीपी इंडेक्स में उछाल देखने को मिला था जो कि अभी तक बढ़ता ही जा रहा है जिस आधार पर मंगाई दर में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना लगाई जा रही है। जनवरी 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स 132.8 था | उस समय डीए 43.8 फीसदी था।
फरवरी महीने में करीब 132.7 मार्च महीने में करीब 133.3 व अप्रैल महीने में करीब 134.2 एवं मई महीने में एआईसीपीआई इंडेक्स 134.2 व जुन में करीब 136.4 था वहीं अगर जुलाई महीने की बात करें तो जुलाई महीने में काफी उछाल आया था जुलाई महीने में एआईसीपीआई इंडेक्स करीब 138.2 अंक था। इस तरह से पिछले कुछ महीने से लगातार एलआईसीपीआई इंडेक्स में उछाल आ रहा है जिस आधार पर ही महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गणना की जाएगी।
- Also Read : Devrani Jethani Video: अब क्या करें इन लाडली बहनों का! झाड़ू लेकर आपस में भिड़ गई देवरानी-जेठानी
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए सरकार भारतीय उपभोक्ता मूल सूचकांक इंडेक्स के आधार पर ही बढ़ोतरी का फैसला लेती है इसके लिए सरकारी का अलग फार्मूला तैयार करके कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करती है ऐसे में अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह जानकारी काफी लाभदायक साबित होगा आप यहां पर डीए चार्ट की गणना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।