skip to content

Crime News: स्कूल प्रबंधन ने फीस का दबाव बनाकर पालक से लिया ब्लैंक चेक, मनचाही राशि भरकर कराया बाउंस

Published on:

Crime News: स्कूल प्रबंधन ने फीस का दबाव बनाकर पालक से लिया ब्लैंक चेक, मनचाही राशि भरकर कराया बाउंस

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Crime News: बैतूल। महर्षि दयानंद स्कूल चिचोली के प्रबंधन के खिलाफ एक गंभीर शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, स्कूल प्रबंधन ने फीस का दबाव बनाया और उनसे ब्लैंक चेक लेने का आरोप लगाया है।
इस मामले में शिकायतकर्ता महेंद्र राठौर एवं रीमा राठौर ने उच्च स्तरीय अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्होंने फीस किस्तों में समय समय पर जमा की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने ब्लैंक चेक का गलत इस्तेमाल कर मनमानी राशि बढ़ाकर बाउंस करवा दी। शिकायतकर्ताओं का मानना है कि इस कृत्य से बच्चों के अधिकारों को हानि पहुंची है और शिक्षा प्रणाली की विश्वासनीयता पर सवाल उठ गए है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

Crime News: स्कूल प्रबंधन ने फीस का दबाव बनाकर पालक से लिया ब्लैंक चेक, मनचाही राशि भरकर कराया बाउंस

कलेक्टर, एसपी को सौंपे आवेदन में बताया कि आवेदक के पुत्र युग उम्र 15 वर्ष तथा वैदिक उम्र 13 वर्ष अनावेदक अमित पिता कमल किशोर आर्य के स्कूल में नर्सरी कक्षा 1 से अध्ययनरत् है। युग राठौर ने दसवी कक्षा की परीक्षा दी है तथा वैदिक राठौर ने 9 वी कक्षा की परीक्षा महर्षि दयानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल चिचोली बैतूल से दी है। उन्होंने समय-समय पर दोनों बच्चों की वर्ष 2023-24 की कुल फीस में से 25 हजार किस्तों में अदा की है।

पिछले वर्ष की दोनों बच्चो के 5-5 हजार रू की फीस शेष है। अनावेदक ने जुलाई 2023 में आवेदिका रिमा को अपने घर बुलाया तथा बच्चों की फीस जमा करने का दबाव बनाया था। फिस जमा नहीं करने पर अनावेदक ने बच्चों को सितम्बर 2023 तक स्कूल में बैठने नहीं दिया है।

दबाव डालकर कोरा चेक लिया 98 हजार रू. भरकर बाउंस करवा लिया। आवेदक महेंद्र राठौर का कहना है कि फीस की 47 हजार रू. की राशि बचने के बाद भी अनावेदक अमित ने ज्यादा राशि भर कर प्राप्त करने का प्रयास किया है। अनावेदक का उक्त कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है।

उन्होंने बताया कि स्कूल के फीस प्रभारी बबलू धोटे द्वारा भी कई बार फीस नहीं देने पर प्रताडित किया गया है। दोनो बच्चों को कई बार चलती क्लास में फीस के लिये बेइज्जत किया गया, सबके सामने आफिस में बुलाकर भी बच्चो को प्रताड़ित किया गया। ब्याज सहित फीस वसूलने की धमकी भी दी जा रही है।शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर, एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment