Cricket World Cup : क्रिकेट लवर्स की मौज! Airtel लाया धमाकेदार ऑफर, 100 रुपए से कम के दो जबरदस्त एयरटेल प्लान
Cricket World Cup: Cricket lovers' fun! Airtel brings amazing offer, two amazing Airtel plans under Rs 100

Cricket World Cup : वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) शुरू होने के साथ ही टेलीकॉम कंपनी जोर शोर से अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने में नए प्लान को पेश करने में जुट गई है। इस टूर्नामेंट में भारत 10 टीमों की मेजवानी कर रहा है।फिलहाल एयरटेल ने मोबाइल यूजर्स के लिए नए डेटा प्लान की घोषणा की है, जिससे मैचों की स्ट्रीमिंग आसानी हो जाएगी। कंपनी ने विशेष क्रिकेट प्लान पेश किए हैं , जो प्रीपेड कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

एयरटेल ने पेश किए दो डेटा प्लान – Cricket World Cup
एयरटेल की तरफ से 99 रुपये वाला एक खास प्लान पेश किया गया है। इस प्लान में आपको 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा (Cricket World Cup) की सुविधा मिलेगी। साथ ही 49 रुपये में 1 दिन के लिये 6जीबी डाटा ऑफर किया जाएगा। मतलब अगर आप किसी खास क्रिकेट मैच को देखना चाहते हैं, तो उस दिन के लिए आप अनिलिमिटेड डेटा की सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स पर क्रिकेट मैच को अपनी पसंदीदा भाषा में चलाने की सुविधा दी जा रही है।
- Also Read : IAS Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में सिमी बनीं आईएएस अधिकारी, कुछ ऐसा है IIT से यूपीएससी तक का सफर

Airtel के किन प्लांस में मिल रहा Dhamaka Offer – Cricket World Cup
* Airtel के 99 रुपये की कीमत वाले प्लान में ग्राहकों को 2 दिन की लिए Unlimited Data की पेशकश की जा रही है।
* हालांकि, अगर आप 49 रुपये की कीमत वाला प्लान खरीदते हैं तो अब आपको इस प्लान में एक दिन के लिए 6GB डेटा दिया जाने वाला है।
कंपनी की ओर से एक स्टैटमेंट में कहा गया है कि, “Airtel DTH की ओर से Special Recharge Offers के लिए Star के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा अब Star Sports Portfolio से चैनल्स को ऐड करने की प्रोसेस को भी बेहद आसान कर दिया गया है।”
- Also Read : Viral Funny image : ऐसी मजेदार तस्वीरें जिसे देख हंसने पर हो जाएंगे मजबूर, देखें फनी इमेज…

एयरटेल के साथ disney+ hotstar के प्लान – Cricket World Cup
disney+ hotstar के साथ एयरटेल के कई मासिक, दो महीने के या तीन महीने के प्लान उपलब्ध हैं। सबसे सस्ता प्लान मात्र 181 रुपये का है। यह डाटा पैक है जिसमें 30 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ disney+ hotstar का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। एयरटेल के अन्य प्लान ये हैं
पैक की कीमत | प्लान | disney+ hotstar का का सब्सक्रिप्शन |
181 | 1GB प्रति दिन | 30 दिन 3 माह |
399 | 2.5GB प्रति दिन | 28 दिन 3 माह |
839 | 2 GB प्रति दिन | 84 दिन 3 माह |
499 | 2 GB प्रति दिन | 28 दिन 1 साल |
2999 | 2 GB प्रति दिन | 365 दिन 1 साल |
599 | 3 GB प्रति दिन | 28 दिन 1 साल |
3359 | 2.5 GB प्रति दिन | 365 दिन 1 साल |
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…