Cobra ka Video: युवक की शर्ट में घुसा कोबरा, देखने वालों की भी हालत हुई खराब, देखें वीडियो….
Cobra ka Video: Cobra got into the shirt of the youth, the spectators were in bad shape, watch the video....

Cobra ka Video : सोशल मीडिया पर अक्सर साँपों (Snake) से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखना तो सभी लोग पसंद करते हैं मगर हर कोई चाहता है की इनसे कभी सामना न हो। लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर सांप से जुड़ा एक ऐसा वीडियो (Cobra ka Video) सामने आया है। जिसे देखकर लोगों का दिल दहल उठा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पेड़ के नीचे बैठे एक शख्स की शर्ट के अंदर कोबरा सांप घुस जाता है। जैसे-जैसे सांप शख्स की शर्ट में यहां-वहां होता है, वैसे-वैसे शख्स की हालत डर के मारे और खराब होने लगती है। आगे जो हुआ उसे देख यकीन नहीं कर पाओंगे। देखें वीडियो….
यहां देखें वीडियो (Cobra ka Video)…
View this post on Instagram
- Also Read : Devrani Jethani Video: अब क्या करें इन लाडली बहनों का! झाड़ू लेकर आपस में भिड़ गई देवरानी-जेठानी
शर्ट में घुसा नागराज (Cobra ka Video)
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पेड़ के नीचे बैठे एक शख्स की शर्ट के अंदर काला सांप घुसकर इधर-उधर मंडराने लगता है। जैसे-जैसे सांप शख्स की शर्ट में यहां-वहां होता है, वैसे-वैसे शख्स की हालत डर के मारे और खराब होने लगती है।
इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग शख्स को आगे की तरह झुकने के लिए कहते हैं, ताकि सांप धीरे से उसके शर्ट से बाहर निकल जाये और होता भी यही है। सांप धीरे से शर्ट में से निकलकर आसपास की झाड़ियों में छिपने लगता है। वीडियो की शुरुआत सांप को शर्ट के दो बटन के बीच से अपना सिर बाहर निकालते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल वो सरपटाते हुए अंदर घुस जाता है।