

CM Shivraj Announcment: (मुलताई)। मां ताप्ती हमारे जीवन रेखा है। मां ताप्ती के दर्शन मात्र से ही मोक्ष मिलता है। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में जैसा महाकाल लोक बना है। उसी तर्ज पर मुलताई में ताप्ती महालोक बनाया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित में आमसभा में की।
भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख के समर्थन में आयोजित आमसभा में श्रीचौहान ने मुलताई को जिला बनाने के लिए आम सहमति बनाई जाएगी और मुलताई को जिला बनाने के लिए कदम बढ़ाए जाएंगे। श्रीचौहान ने अपने उद्बोधन में भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख द्वारा क्षेत्र में सिंचाई के लिए बांध निर्माण की मांग पर कहा कि क्षेत्र के हर किसान भाई को फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिले। इसलिए विधानसभा क्षेत्र में जितने भी प्रस्तावित बांध है सभी का निर्माण किया जाएगा।
CM Shivraj Announcment : मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने कहा कि मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है। विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आएगी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मेरे द्वारा कराया रहे कन्या भोज को नौटंकी बताते हैं क्या बहनों का सम्मान करना नौटंकी है।मैंने प्रदेश में बेटियां बोझ नहीं बल्कि वरदान बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई है। नगरी निकायों के चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण देकर उनकी भागीदारी बढ़ाई।

21 साल सेे अधिक आयु की बेटियाें को भी हर महीने मिलेेेगी राशि-CM Shivraj Announcment
महिलाओं के नाम से संपत्ति खरीदने पर लगने वाले स्टांप शुल्क में छूट दी। जिसके चलते आज महिलाएं संपत्ति की मालिक बन रही है। लाडली बहना योजना से बहने अब मजबूर नहीं अब मजबूत बन गई है। 21 साल से अधिक आयु की बेटियों को भी लाडली बहन योजना में शामिल किया जा रहा है। मैं समय-समय पर राशि बढ़ाते हुए तीन हजार रूपए तक पहुंचा दूंगा।
मैं सरकार नहीं परिवार चलता हूं- CM Shivraj Announcment
शिवराजसिंह चौहान ने कहा मैं सरकार नहीं परिवार चलता हूं। योजनाओं से कांग्रेस वाले परेशान हैं। यदि कांग्रेस वापस आ गई तो लाडली रहेगी ना बहना रहेंगी। यदि देश को बचा सकते हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है। श्री चौहान ने उपस्थित जन समुदाय से भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में बैतूल भाजपा उम्मीदवार हेमंत खंडेलवाल,आमला उम्मीदवार डॉ. योगेश पंडाग्रे और अन्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे।