skip to content

CM Mohan Yadav News: सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, किसानों से अभद्रता से SDM को हटाया, कहा…

By Ankit

Published on:

CM Mohan Yadav News: सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, किसानों से अभद्रता से SDM को हटाया, कहा...

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने फिर एक बार बड़ा एक्शन लिया. उन्होंने रतलाम जिले के जावरा SDM का किसानों को गाली देने का वीडियो सामने आने और किसानों को धमकाते हुए दिख रहे थे. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने SDM अनिल भाना को तत्काल सस्पेंड कर दिया खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने X हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

मामले की जानकारी देते हुए सीएम ने ट्वीट करके लिखा है कि ‘ऐसा अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मेरे निर्देश पर SDM को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.’ मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि सुशासन हमारा मूल मंत्र है और मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि किसानों को गाली देने का जावरा एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

SDM ने किसानों के साथ की अभद्रता (CM Mohan Yadav News)

बीते रात मंगलवार को रतलाम जिले के जावरा SDM का किसानों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया था. SDM अनिल भाना द्वारा किसानों को गालियां देते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. किसानों ने उन्‍हे शांति और समझदारी से बात करने को कहा तो वह और ज्‍यादा भड़क गए. SDM ने कहा था की, ‘तुम एक गाली दोगे तो मैं पच्चीस गालियां दूंगा. मेरे से तमीज से रहना. मुझे जानते नहीं हो.’ SDM अनिल भाना का वीडियो सामने आने के पश्चात्, मुख्यमंत्री ने त्विटर पर विचार कर SDM को हटाने का निर्णय लिया है.

क्‍या है पूरा मामला? (CM Mohan Yadav News)

दरअसल जावरा के ग्राम बड़ायला चौरासी के किसानों से बहस होने से विवाद हुआ, जिन्होंने यहां रेलवे का दोहरीकरण, गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड के निर्माण का विरोध किया. उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. किसान जमीन का अधिक मुआवजा और नए अंडरपास की मांग कर रहे थे. किसानों के मुआवजे की मांग एसडीम भड़क गए और किसानों के साथ गाली गलौज करने लगे.

तब किसानों ने उनसे कहा था कि साहब गलत शब्द मत बोलिए. प्यार मोहब्बत से बात कीजिए ,तब एसडीएम ने कहा कि तुम एक गाली दोगे तो मैं 25 गालियां दूंगा. हालांकि अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है.

Leave a Comment