CM Ladli Behna Yojana 2024 : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से मध्य प्रदेश की महिलाओं को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत मिले पैसों से महिलाएं अपना गुजारा कर रही है। वहीं कुछ महिलाओं ने अपना व्यवसाय भी शुरू किया है। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू मई 2023 में शुरू की थी। इस योजना के शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य यह था कि महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाए, जिससे महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सके। लाडली बहना योजना के तहत अब तक महिलाओं के खातों में 18 किस्त डाल चुकी है। अब इस योजना की 19वीं किस्त दिसंबर में आएगी।
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion IQ Test: इस तस्वीर में छिपे है दो चेहरे, सिर्फ तेज आंखों वाले ही 8 सेकंड में ढूंढ पाएंगे
CM Ladli Behna Yojana 2024 : इस दिन आएगी 19वीं किस्त
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को पहले 1000 की राशि दी जाती थी। लेकिन अब बढ़कर 1250 रुपए की राशि खातों में डाली जाती हैं। मोहन सरकार ने भाषण के दौरान लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए राशि बढ़ाने का संकेत भी दिया था। आने वाले समय में राशि को 1250 से बढ़ाकर दिया जाए। लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है की खातों में 1250 रुपए ही आएंगे या उसे बढ़ाकर राशि जारी होगी।
लाडली बहनों के खाते में हमेशा 10 तारीख को राशि जारी की जाती है। लेकिन बीच में कुछ त्योहारों के चलते पहले भी खातों में राशि डाल दी जाती है। अब तक 18 किस्त जारी कर दी गई है अब 19वीं किस्त 10 दिसंबर को महिलाओं के खातों में डाली जाएगी।
CM Ladli Behna Yojana 2024 : कैसे करें चेक
* सबसे पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं। उसके बाद “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
* फिर आपको अपना आवेदन नंबर या सामग्र नंबर डालकर कैप्चा कोड सबमिट कर देना है।
* यह सब करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी नंबर को डालकर वेरीफाई कर देना है।
* वेरीफाई करने के बाद सर्च करें। इसके बाद आपको आपकी भुगतान की स्थिति दिख जाएगी।