ChatGPT New Update : Google की हवा निकाल देगा चैटजीपीटी का नया अपडेट फीचर, इस तरह मिलेगा जवाब
ChatGPT New Update: The new update feature of ChatGPT will blow away Google, this is how you will get the answer.

ChatGPT New Update : OpenAI ने जब से एआई टूल ChatGPT को यूजर्स के लिए रोलआउट किया है तभी से ये फीचर सुर्खियों में बना हुआ है। अब ओपनएआई का एआई चैटटूल ChatGPT पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है। ChatGPT के लिए कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है। हाल ही में ओपनएआई ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर चैटजीपीटी में जुड़े नए फीचर की पुष्टि की है।

अब भी है ट्विस्ट – ChatGPT New Update
OpenAI ने ChatGPT के नए अपडेट की जानकारी दी है। वैसे तो ChatGPT का यह नया अपडेट बड़े ही काम का है। बेशक ओपनएआई ने इस टूल को उपलब्ध करा दिया है, लेकिन फिर भी ये फीचर हर कोई यूज नहीं कर पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फीचर को अभी केवल चैटजीपीटी प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए GPT-4 के जरिए उपलब्ध कराया है। आने वाले समय में ये फीचर सबके लिए आ जाएगा। हालांकि अभी फ्री वाले यूजर्स के लिए चैटजीपीटी पहले की तरह ही रहेगा।
ChatGPT can now browse the internet to provide you with current and authoritative information, complete with direct links to sources. It is no longer limited to data before September 2021. pic.twitter.com/pyj8a9HWkB
— OpenAI (@OpenAI) September 27, 2023

चैटजीपीटी अब देख सकता है, सुन सकता है और बोल भी सकता है – ChatGPT New Update
कुछ दिन पहले ही OpenAI ने ChatGPT के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। चैटजीपीटी अब फोटो और वॉयस कमांड के जरिए भी सवालों के जवाब देगा। नए अपडेट के बाद चैटजीपीटी से आप बोलकर भी कुछ पूछ सकते हैं।

चैटजीपीटी के नए अपडेट के साथ आया इमेज का सपोर्ट भी इसके इस्तेमाल को नया आयाम देगा। फोटो की मदद से सर्च करना और अपने सवालों के जवाब पाना आसान होगा। आप चैटजीपीटी को कोई फोटो देकर भी उसके बारे में पूछ सकते हैं।