Cabinet Meeting Decision: दिवाली से पहले सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, सस्ती होगी खाद, जारी की 4500 करोड़ की सब्सिडी
Cabinet Meeting Decision: Government's big gift to farmers before Diwali, fertilizer will be cheaper, subsidy of Rs 4500 crore released

Cabinet Meeting Decision: दिवाली से पहले सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, सस्ती होगी खाद, जारी की 4500 करोड़ की सब्सिडी
Cabinet Meeting Decision: दिवाली से पहले सरकार ने किसानों को तोहफा देने का ऐलान किया है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए फायदेमंद फैसले को मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए खाद सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. सरकार की तरह से न्यूट्रिएंट बेस्ड फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी दी गई है. इस बार के रबी सीजन के लिए यह मंजूरी दी गई है. इससे सरकार के ऊपर 22,303 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.
- ये भी पढ़ें : New Mahindra Bolero: Thar को करारा जवाब देने आ गयी महिंद्रा बोलेरो, दमदार इंजन से मार्केट में मचा रही भौकाल

अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी – Cabinet Meeting Decision
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल कीमतों में उछाल के बीच रबी सत्र के लिए पीएंडके उर्वरकों पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की दे दी है.
- ये भी पढ़ें : New Zelio Gracy i : इस दिवाली पर मात्र ₹56,800 में घर लाए 120km रेंज वाली नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिनटों में होगी फुल चार्ज

Cabinet Meeting Decision: दिवाली से पहले सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, सस्ती होगी खाद, जारी की 4500 करोड़ की सब्सिडी
किसानों के लिए बड़ा ऐलान – Cabinet Meeting Decision
नूट्रीअन्ट बेस्ड फर्टिलाइजर सब्सिडी को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब सरकार खाद बनाने वाली कंपनियों के जरिए किसानों को रियायती दरों पर फॉस्फेट और पोटाश के लिए यूरिया और 25 ग्रेड खाद दिला रही है. फॉस्फेट और पोटाश खादों पर सब्सिडी योजना 1 अप्रैल 2015 से नियंत्रित की जा रही है. ये रही सब्सिडी की नई दरें –
नाइट्रोजन- ₹47.02/kg
फॉस्फोरस- ₹20.82/kg
पोटाश- ₹2.38/kg
सल्फर- ₹1.89/kg
मालूम हो कि किसानों को सस्ते दामों पर खाद उपलब्ध कराने के लिए सरकार महंगे खाद को सस्ते दाम बेचने के लिए सब्सिडी देती है. खाद बनाने वाली कंपनियों को अपनी तरफ से पैसा देती है.
- ये भी पढ़ें : Free LPG Connection : खुशखबरी! सरकार दे रही फ्री गैस कनेक्शन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी जानकारी

Cabinet Meeting Decision: दिवाली से पहले सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, सस्ती होगी खाद, जारी की 4500 करोड़ की सब्सिडी
कैबिनेट की मीटिंग में हुए यह अहम फैसले – Cabinet Meeting Decision
* अनुराग ठाकुर ने मीटिंग में हुए फैसलों के बारे में कहा कि खाद की कीमतों पर सब्सिडी जारी रहेगी.
* अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनबीएस के तहत किसानों को खाद सस्ती कीमतों में मिलते रहेंगे.
* अनुराग ठाकुर ने जानकारी ऐते हुए कहा कि यूरिया की कीमत में भी इजाफा नहीं किया जाएगा.
* कैबिनेट मीटिंग में फैसला हुआ कि उत्तराखंड की जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को पीएम कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के तहत शामिल किया जाएगा.
* अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड की जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को इस कार्यक्रम में शामिल करने से उत्तराखंड और यूपी के लोगों को फायदा होगा.
* ठाकुर ने कहा कि रबी सत्र के लिए न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी प्रदान की जाएगी. साल 2021 से ही सब्सिडी की दर को इस तरह से मैनेज किया गया है जिससे किसानों पर अतिरिक्त भार ना पड़े.