skip to content

C.M. Rise Betul Bazar Result : सी.एम. राइज बैतूल-बाजार के परीक्षा परिणाम के साथ शिक्षा गुणवत्ता में उत्कृष्‍ट सुधार

By Ankit

Published on:

C.M. Rize Betul Bazar Result : सी.एम. राइज बैतूल-बाजार के परीक्षा परिणाम के साथ शिक्षा गुणवत्ता में उत्कृष्‍ट सुधार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

C.M. Rise Betul Bazar Result: शासन की महत्वकांक्षी योजना सी.एम. राइज के विजन, मिशन, वैल्यूज को साकार करता हुआ सी.एम. राईज शास.कृषि उ.मा.वि. बैतूल-बाजार परीक्षा परिणाम में निरंतर वृद्धि के साथ गुणवत्ता वृद्धि में आगे बढ़ रहा है। इस विद्यालय में छात्र-छात्राए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए शैक्षणिक उपलब्धि भी गुणवत्ता के साथ प्राप्त कर रहे है। यह इस वर्ष के परीक्षा परिणाम से स्पष्ट है।

कक्षा 10वीं में संस्था का परीक्षा परिणाम 82 प्रतिशत जो विगत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक रहा। कु.चित्रा राठौर ने शाला में 85 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं कृषि संकाय का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जिसमें कु. हर्षाली डांगे ने 92 प्रतिशत अंक पाकर कृषि संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय का 85.7 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा जो कि विगत वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। संस्था में कला संकाय में सर्वोच्च अंक कु. रागिनी भूषण ने 82 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

C.M. Rise Betul Bazar Result : सी.एम. राइज बैतूल-बाजार के परीक्षा परिणाम के साथ शिक्षा गुणवत्ता में उत्कृष्‍ट सुधार

Betul News: लाइट हाउस सी.एम. राइज शा.कृषि उ.मा.वि. बैतूल-बाजार के परीक्षा परिणाम में वृद्धि के साथ गुणवत्ता में हुई वृद्धि

विज्ञान संकाय में आयुष यादव एवं कु. प्रेरणा रावंधे ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ कक्षा में बल्कि 12वीं कक्षा के सभी संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 94.4 प्रतिशत रहा। इस प्रकार कक्षा 12वीं का संस्था का परीक्षा परिणाम 94.25 प्रतिशत आया। जो विगत वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक रहा। इन सभी का श्रेय संस्था में कार्यरत सभी शिक्षकों को है, साथ ही सुरक्षा गार्ड एवं हाउसकीपर के द्वारा छात्रों में स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखने में अहम भूमिका अदा कर छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने में सहयोग स्पष्ट है।

प्राचार्य डॉ. साधना हेण्ड शाला परिवार के समस्त शिक्षकों, सुरक्षा गार्ड, हाउसकीपर का तहेदिल से अभिनंदन करती है। इस संस्था में अध्ययनरत छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी वर्षों के लिए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। अभिभावक सुरेंद्र राठौर, सरावन माली द्वारा शाला परिवार को बधाई दी। नवागत विकासखंड शिक्षा अधिकारी (सहायक संचालक) भूपेंद्र सिंह वरकड़े द्वारा शाला परिवार को बधाई एंव आगामी वर्ष हेतु शुभकामनाएं दी गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment