Business Idea: नो टेंशन शुरू करें कोई भी बिजनेस, सरकार दे रही 10 लाख रुपए, आज ही करें आवेदन
Business Idea: No tension, start any business, government is giving Rs 10 lakh, apply today itself

Business Idea : सरकार की ओर से देश की गरीब जनता और सभी वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। मोदी सरकार (Modi Government) बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है। आइए आपको बताते हैं आप कैसे 10 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं…
छोटा कारोबार शुरू करने या फिर अपने पुराने काम को बढ़ाने के लिए सरकार ने 10 लाख रुपए तक के लोन की कई योजनाएं शुरू की हुई हैं। बता दें आपको ये 10 लाख रुपये लोन के रुप में मिलेंगे। सरकार की इस योजना का नाम पीएम मुद्रा लोन योजना (PMMY Scheme) है।
- Also Read : Sabudana Bhel Recipe : नवरात्रि व्रत में फलाहार में बनाएं हेल्दी, चटपटी साबूदाना भेल, जानें आसान रेसिपी

पीएम मुद्रा लोन योजना (PMMY Scheme) – Business Idea
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की सुविधा दी जाती है। अगर आप बैंकों को नियमों को सही से नहीं समझ पा रहे हैं या फिर आपको अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप मुद्रा लोन योजना का फायदा ले सकते हैं।

क्या है मुद्रा लोन पर ब्याज दरें (Mudra Loan Interest rate)? – Business Idea
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है।
- Also Read : Viral Funny image : ऐसी मजाकिया तस्वीर देख चेहरे पर आ जाएंगी हंसी, देखिए और मुस्कुराइए…
तीन चरणों में ले सकते हैं लोन का फायदा – Business Idea
आपको बता दें पीएम मुद्रा लोन का फायदा आपको 3 चरणों में मिल सकता है। इसमें पहला चरण शिशु लोन है। इसके अलावा दूसरा चरण किशोर लोन और तीसरा चरण तरुण लोन है।
शिशु लोन योजना- इस योजना के तहत आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा।
किशोर लोन योजना- इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है।
तरुण लोन योजना- तरुण लोन योजना में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
- Also Read : Avon Electric scooter: कम कीमत में मिल रही Avon की ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतने शानदार हैं फीचर्स

कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा? – Business Idea
यह स्कीम खासतौर पर छोटे व्यापारियों के लिए शुरू की गई है। दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, लघु उद्योग, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है।
कहां से ले सकते हैं ये लोन? – Business Idea
बता दें ये लोन आप सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक कहीं से भी ले सकते हैं। आरबीआई ने 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है।
क्या हैं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ (PMMY Scheme)? – Business Idea
मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है। इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
- Also Read : Maruti Swift : बाइक की कीमत में मिल रही Maruti Swift, जानिए बढ़िया ऑफर, फिर मत कहना बताया नहीं

कैसे ले सकते हैं आप ये लोन (How to apply for Mudra Loan) – Business Idea
* आपको ऑफिशियिल वेबसाइट ( http://www.mudra.org.in/) पर जाना है।
* यहां से आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है।
* बता दें शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है। वहीं, किशोर और तरुण के लिए एक ही फॉर्म है।
* लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें।
* 2 पासपोर्ट फोटो लगाएं।
* फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें।
* बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है। उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है।