skip to content

Bus Accident News: बैतूल-भोपाल हाईवे पर बेकाबू होकर पलटी बस, 28 यात्री घायल

Published on:

Bus Accident News: बैतूल-भोपाल हाईवे पर बेकाबू होकर पलटी बस, 28 यात्री घायल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Bus Accident News: नागपुर से भोपाल जा रही तेज रफ्तार यात्री बस शनिवार देर रात बैतूल-भोपाल हाईवे पर भौरा के पास पलट गई। बस में करीब 32 यात्री सफर कर रहे थे। बस के पलटने से 28 यात्री हादसे का शिकार हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को शाहपुर और बैतूल जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। शाहपुर पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

Bus Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी बस

शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे नागपुर से भोपाल जाने वाली बस बैतूल-भोपाल हाईवे पर भौरा के पास धपाड़ा जोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गए। हादसे में 28 लोग यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है। हादसे में घायल 20 यात्री का शाहपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 8 यात्री की हालत गंभीर होने से उन्हें बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब सभी यात्री सोए हुए थे, जब बस पलटी तब जोर से झटका लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।