skip to content

Bull Attack News: किसान पर बैल ने किया हमला, गर्दन में ही घुसा दिया सींग, हालत गंभीर

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Bull Attack News: आपने अक्सर सुना या देखा ही होगा। जानवर बहुत गुस्सैल प्रगति के होते हैं। वह कब किस पर हमला कर दे यह कह नहीं सकते। एक ऐसी घटना बैतूल के मुलताई थाना अंतर्गत हिवरखेड़ी के एक किसान के साथ हुई है। वह दिवाली पर बैलों को संवार रहा था तभी उस पर बैल ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बैल ने किसान की गर्दन में ही सींग घुसा दिया। किसान की हालत गंभीर होने से उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Bull Attack News: बैल ने किसान पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, किसान जुगनू पिता रायसिंह उईके शुक्रवार सुबह घर पर अपने बैलों को दिवाली पर्व के चलते पूजा करने के लिए संवार रहा था। इसी बीच बैल ने उस पर हमला कर दिया। बैल ने किसान के गर्दन पर हमला किया। सींग गर्दन में ही घुसा दिया।

बैल के हमले से किसान की हालत गंभीर है। हमले के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने किसान को बैलों से बचाया। किसान को जिला अस्पताल लेकर गए। वहां किस का इलाज चल रहा है।