skip to content

Betul News: साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित हुए ब्रिगेडियर आर विनायक

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

 साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित हुए ब्रिगेडियर आर विनायक

बैतूल। ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान आमला के पेटरन ब्रिगेडियर आर विनायक को उनके साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि ब्रिगेडियर आर विनायक द्वारा भोपाल में एक मकान को निशाना बना रहे चोरों को अपने साहस और सूझबूझ से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।

यह हादसा भोपाल मीनाल रेसीडेंसी का है। ओजस संस्थान के संचालक पूर्व सैनिक अनिल वर्मा ने बताया कि 68 वर्ष की उम्र में ऐसा जज्बा सैनिकों में ही देखने को मिलता है ब्रिगेडियर आर विनायक ने साबित कर दिया है कि सैनिक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते वह अपने देश समाज के लिए हमेशा समर्पित होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश और समाज सेवा का जज्बा दिल में है तो उम्र आड़े नही आती। ब्रिगेडियर आर विनायक ने अपनी परवाह न करते हुए निहत्थे तीन चोरों से भिड़ उनके मनसूबे नाकाम कर दिए। इनके द्वारा किए साहसिक कार्य की नागरिकों ने प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पुलिस द्वारा उनका सम्मान किया गया।उल्लेखनीय है कि ब्रिगेडियर आर विनायक भारतीय सेना की एयर डिफेंस रेजिमेंट में उच्च पदों पर रहते हुए कई बार खतरों से रूबरू हो चुके हैं। श्री वर्मा ने बताया भारतीय सेना में एक पंजाबी कहावत प्रचलित है ”साठा सो पाठा” इसका अर्थ है कि जैसे जैसे फौजी उम्र दराज होते जाता है, वैसे-वैसे उसकी रगो में कर्तव्य निष्ठा के प्रति जोश का बढ़ता जाता है, जिसकी मिशाल ब्रिगेडियर आर विनायक है ।

Leave a Comment