Brain Teasers : वह क्या है, जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते है, बताओ?

Brain Teasers : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं. कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है. वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल (Brain Teasers) होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा (Majedar Paheliyan) आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है. इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज (Brain Teasers) भी लेकर आए हैं.
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है. तो दिमाग को तेज (Majedar Paheliyan) करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …(Interesting GK Question)
- ये भी पढ़ें : Majedar Photos : दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर मच्छर है, उसका गाना किसी को पसंद आए या ना आए…
Interesting GK Question In Hindi (Brain Teasers)
आज का सवाल (Brain Teasers) : वह क्या है, जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते है, बताओ?
इसका जवाब नीचे दिया गया है। – Brain Teasers
प्रश्न – हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश ‘डी वाई चंद्रचूड़’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : हार्वर्ड लॉ स्कूल के ‘सेंटर ऑन द लीगल प्रोफेशन’ ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को ‘अवॉर्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ से सम्मानित किया है।
प्रश्न – ICC के सीमित ओवर टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में 3,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए?
उत्तर : विराट कोहली।
प्रश्न – चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कौन-सा देश भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है?
उत्तर : अमेरिका।
प्रश्न – तीसरी बार यूनाइटेड स्टेट्स शतरंज चैम्पियन बने?
उत्तर : फबियानों करूआना।
प्रश्न – भारतीय मूल की राजनयिक कमला शिरीन लखधीर किस देश में अमेरिकी राजदूत नियुक्त हुई है?
उत्तर : इंडोनेशिया।
- ये भी पढ़ें : Madhumakhiyo Ka Viral Video: शायद यहां भूत हो..! घर की सीलिंग में निकलें मधुमक्खियों के दर्जनों छत्ते, देखें Video
प्रश्न. हाल ही में किस राज्य ने पहली ‘हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष और महिला वेस्ट जॉन चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीता?
उत्तर: मध्यप्रदेश
प्रश्न. हाल ही में किसने ‘इंडिया स्किल्स 2023’ प्रतियोगिता शुरू की है?
उत्तर: धर्मेंद्र प्रधान
प्रश्न. हाल ही में ‘राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार 2023’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर कौन बने है?
उत्तर: अल्लू अर्जुन
प्रश्न. हाल ही में जारी ‘वैश्विक पेंशन सूचकांक 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है?
उत्तर: नीदरलैंड
प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में ‘काटी बिहू’ पर्व मनाया गया है?
उत्तर: असम
- ये भी पढ़ें : PAK vs AFG Social Media Reactions: पाकिस्तान की हार पर फैंस को इतना दुख हुआ कि… कोई फूट-फूटकर रोया तो कोई हुआ बेहोश!
आज के सवाल का जवाब (Brain Teasers)
जवाब – धोखा, डाट, मार