Brain Teasers : वह कौन सी चीज़ है जो एक जगह से दूसरी जगह जाती तो है, पर अपनी जगह से हिलती नहीं? बताओ?
Brain Teasers, Best Majedar Paheliyan in hindi with answer, Daily Current Affair, GK Quiz

Brain Teasers : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं. कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है. वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल (Brain Teasers) होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा (Majedar Paheliyan) आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है. इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज (Brain Teasers) भी लेकर आए हैं.
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है. तो दिमाग को तेज (Majedar Paheliyan) करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …(Interesting GK Question)
- ये भी पढ़ें : Majedar Paheliyan : हिमालय से चलकर आता, तीन अक्षर में नाम आता, दूध में मैं जुड़ता जाता, जब मैं बुद्धी को बढ़ाता?
Interesting GK Question In Hindi (Brain Teasers)
आज का सवाल (Brain Teasers) : वह कौन सी चीज़ है जो एक जगह से दूसरी जगह जाती तो है, पर अपनी जगह से हिलती नहीं? बताओ?
इसका जवाब नीचे दिया गया है। – Brain Teasers
प्रश्न. हाल ही में किस तिथि को ‘विश्व श्रव्य दृश्य विरासत दिवस’ मनाया गया है?
उत्तर: 27 अक्टूबर
प्रश्न. हाल ही में किस अभिनेत्री को प्रसिद्ध स्विस घड़ी निर्माता कंपनी RADO ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
उत्तर: कैटरीना कैफ
प्रश्न. हाल ही में कौन स्लोवाकिया देश के चौथी बार प्रधानमंत्री बने है?
उत्तर: रॉबर्ट फिको
प्रश्न. हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ में ‘चाणक्य रक्षा संवाद 2023’ आयोजित किया है?
उत्तर: नई दिल्ली
प्रश्न. हाल ही में किस भारतीय अभिनेत्री को फ्रांस के महावाणिज्यदूत ने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘शेवेलियर डान्स लोर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस’ पुरस्कार से सम्मानित किया है?
उत्तर: ऋचा चड्ढा
- ये भी पढ़ें : Majedar Paheliyan : बरखा, सर्दी, धूप कडी हो, पथ मे पत्थर, कील गडी हो, इन सबसे मे तुम्हे बचाऊ फिर भी हर दिन रगडा जाऊ?
प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में ‘54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक किया जाएगा?
उत्तर: गोवा
प्रश्न. हाल ही में किस प्रोफेसर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तपेदिक के लिए रणनीतिक और तकनीकी सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर: सारंग देव
प्रश्न. हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य के कुरनूल जिले में कौन सा उत्सव मनाया गया है?
उत्तर: बन्नी उत्सव
प्रश्न. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में किसके 7वें संस्करण का उद्घाटन किया है?
उत्तर: इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ (IMC)
आज के सवाल का जवाब (Brain Teasers)
जवाब – सड़क या रास्ता