skip to content

Bike Stunt Viral Video: तेज रफ्तार में चल रही बाइक पर लगाए पुशअप, तभी अचानक….! वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Published on:

Bike Stunt Viral Video: तेज रफ्तार में चल रही बाइक पर लगाए पुशअप, तभी अचानक....! वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Bike Stunt Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई फेमस होने और व्यूज पाने के लिए अजीबोगरीब तरह के करतब या जानलेवा स्टंट (Bike Stunt Viral Video) करने में जरा सा भी नहीं सोचते चाहे इसमें उनकी जान का खतरा ही क्यों ना हो।

लेकिन वह स्टंट करते हैं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं जिससे वह फेमस हो सके। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट (Bike Stunt Viral Video) करते हुए दिख रहा है।

Bike Stunt Viral Video – युवक ने चलती बाइक पर लगाए पुशअप

Reels बनाने के चक्कर में लोग कई तरह के स्टंट करते हैं इस वायरल वीडियो में एक युवक चलती तेज रफ्तार में चल रही बाइक पर पुशअप करते हुए दिख रहा है। यहां काफी जानलेवा स्टंट है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई लोगों ने युवक की आलोचना करते हुए ऐसे स्‍टंट को रोकने की मांग कर रहे है।

देखें वीडियो (Bike Stunt Viral Video)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niraj Yadav Rjd (@niraj_yadav_2512)