Bihar Train Accident Live: भयंकर हादसा; 120 की रफ्तार में पटरी से उतरी ट्रेन, 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
Bihar Train Accident Live: Horrible accident; Train derails at speed of 120, 4 killed, more than 100 injured

Bihar Train Accident Live: दिल्ली से कामाख्या जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर में हादसे का शिकार हो गई। जब ये घटना घटी उस वक्त ट्रेन 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। तभी जोरदार झटके से कई बोगियां बेपटरी हो गई। बिहार के बक्सर में बुधवार को नार्थईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसा इतना भंयकर था, कि अब भी कई यात्री खौफ में हैं। बक्सर से चलते ही रघुनाथ स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त रेल की स्पीड 110-120 किमी/घंटा थी।
पटरी में क्रैक होने की वजह से हुआ हादसा – Bihar Train Accident Live
हादसे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। बताया जाता है कि पटरी में क्रैक होने की वजह से यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि बिहार में बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास रात 9:35 बजे यह हादसा हुआ। 100 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनमें से गंभीर रूप से जख्मी 20 लोगों को रात को ही पटना रिम्स रेफर किया गया। बाकी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
- Also Read : MP Breaking News: MP के संविदाकर्मी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी! इन्हें मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

एडीजी रेलवे ने आईजी और एसपी को दिया कैंप करने का आदेश – Bihar Train Accident Live
बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप हुये रेल हादसे को लेकर देर रात एडीजी रेलवे बच्चू सिंह मीणा ने अधिकारियों को मौके पर कैंप करने के निर्देश दिये। एडीजी ने रेल आईजी राजेश त्रिपाठी और एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर को तत्काल रवाना होने को कहा। इसके बाद दोनों अधिकारी देर रात ही हादसास्थल पर पहुंच गये। एडीजी रेलवे ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से उनकी टीम संपर्क में है। रेल पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी हादसास्थल पर भेजा गया है।
जख्मी यात्रियों को हरसंभव मदद करने के निर्देश रेल पुलिस के अधिकारियों व जवानों को दिये गये हैं। रेल पुलिस की टीम स्थानीय ग्रामीणों के संपर्क में भी है ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे भी सहायता ली जा सके। वहीं आसपास के रेल थानेदारों को भी राहतकार्य में लगाया गया है।
यहां देखें वीडियो – Bihar Train Accident Live
#WATCH | Bihar: Visuals from the Raghunathpur station in Buxar, where 21 coaches of the North East Express train derailed last night
Restoration work is underway. pic.twitter.com/xcbXyA2MyG
— ANI (@ANI) October 12, 2023
दूसरे रूट से गुजरीं ये ट्रेनें – Bihar Train Accident Live
लाइन जाम होने के बाद डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12150 अप दानापुर पुणे एक्सप्रेस और 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत आठ लंबी दूरी की ट्रेनों को आरा-सासाराम- पंडित दीनदयाल स्टेशन के रास्ते आगे रवाना किया गया।
टाइम लाइन 9.52 में नॉर्थईस्ट दुर्घटाग्रस्त हुई 10.15 बजे सीनियर डीसीएम घटनास्थल के लिए रवाना हुए 11.15 बजे qrt गाड़ी पहुंची। 11.18 में डीआरएम आरा से घटनास्थल के लिए निकले। 11.25 एसडीआरएफ की टीम आरा से रवाना हुई। 11.45 राहत बैगन आरा से घटनास्थल की ओर गुजरी।
- Also Read : Gir Gay Palan: लाखों का मालिक बना देंगी इस नस्ल की गाय, देती हैं रोज 50-60 लीटर से ज्यादा दूध, जानें खासियत
बिहार सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 4 लाख रुपये का मुआवजा – Bihar Train Accident Live
बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।