Bhikhari Ka Video: भिखारी ने खरीदा iPhone 15, बोरी भर लाया सिक्के, देखने वालों के उड़ गए होश
Bhikhari Ka Video: Beggar bought iPhone 15, brought a sack full of coins, onlookers were shocked

Bhikhari Ka Video: हाल ही में Apple द्वारा लॉन्च किया गया iPhone 15 अपने कमाल के फीचर्स और कीमत को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। लोग इस iPhone को खरीदने के लिए मंहगी दरों पर कर्ज ले भी रहे हैं। क्या हो जब एक भिखारी iPhone 15 खरीदने दुकान पर पहुंचे दुकान वाले के तो होश ही उड़ गए।
एक दुकानदार ने तो उसे अन्दर भी नहीं आने दिया। भिखारी (Bhikhari Ka Video) की तरह कपड़े पहनकर एप्पल स्टोर पर आए एक शख्स ने आईफोन 15 खरीदा। जब शख्स आईफोन खरीदने के लिए एप्पल स्टोर पर गया तो स्टोर कर्मियों का रिएक्शन देखने के बाद लोगों का दिल पिघल गया।
यहां देखें वीडियो… Bhikhari Ka Video
View this post on Instagram
दरअसल, ये वीडियो एक्सपेरिमेंट किंग नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, इस क्लिप में जोधपुर के एक शोरूम में भिखारी (Bhikhari Ka Video) बनकर शख्स जाता है। इससे पहले कई लोग उसे अपनी दुकान में आने से रोक रहे थे और उसके पास जो ढेरों सिक्के थे, उन्हें लेने से भी साफ इंकार कर रहे थे। इसके बाद एक दुकानदार ने उसे अपनी दुकान पर आने दिया और उसके पास जो सिक्के थे, उन्हें भी लेने में हामी भर दी।
इसके बाद अंत में आईफोन खरीद लेने के बाद जब भिखारी बना शख्स दुकानदार को बताता है कि ये एक प्रैंक था, जिसका वीडियो भी शूट किया जा रहा है तो दुकानदार काफी हैरान रह गया। इस शानदार वीडियो को 33 मिलियन लोगों ने देखा है और 3 लाख लोगों ने लाइक भी किया।
इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कहा कि ये कहां से भिखारी लग रहा है। वहीं एक और ने कहा कि ऐसा भिखारी (Bhikhari Ka Video) भगवान सबको बनाए। वहीं तीसरे ने कहा कि ये तो मॉडर्न भिखारी है। एक और ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया।
- Also Read : DA Hike 2023 : मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, मंहगाई भत्ता 4% बढ़ाया, इस समय से मिलेगा फायदा
(Disclamer : Tapti Darshan के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)