skip to content

Betul Suicide News: सदर इलाके में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से एक की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

By Ankit

Published on:

Betul Suicide News: सदर इलाके में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से एक की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Suicide News: बैतूल के सदर इलाके में मोटर वाइंडर की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बाइक से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

सूरज दरवाई पिता संतोष (40) सदर इलाके में ही रहते थे। उनके भांजे मयूर ने बताया कि वह जयस लॉन में जनरेटर का काम करता है। कल वह मौजूद नहीं था तो सूरज को लॉन में काम देखने का कहा था। रात करीब 11 बजे वे और उनका दोस्त रितेश साहू लॉन से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी बीच इटारसी रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

Betul Suicide News: सदर इलाके में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से एक की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

Betul Suicide News: सदर इलाके में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से एक की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में सूरज और रितेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी रितेश ने तुरंत छोटे भाई को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने सूरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल रितेश को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आज मृतक सूरज का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

Leave a Comment