skip to content

Betul Suicide News: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या, पिता ने पति पर लगाया प्रताड़ित करने के आरोप

By Ankit

Published on:

Betul Suicide News: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या, पिता ने पति पर लगाया प्रताड़ित करने के आरोप

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Suicide News : मासोद चौकी क्षेत्र के ग्राम बिसनुर में नव विवाहिता का शव घर में फंदे पर लटका मिला था। मामले में मृतक के पिता का कहना है कि पति उसे प्रताड़ित करता था। इसलिए बेटी ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के गेहूबारसा में कार्यरत बिजली कर्मचारी नरेश माटेकर (उम्र 35 वर्ष) का 9 जुलाई को विवाह हुआ था। दंपती बिसनुर ग्राम में मिट्ठू राव मगरदे के मकान में किराए से रह रहे थे।

नव विवाहिता पिंकी उर्फ कीर्ति माटेकर (उम्र 25 वर्ष) ने किराए में रह रहे मकान में अपने ही शनिवार को ओढ़नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Betul Suicide News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या, पिता ने पति पर लगाया प्रताड़ित करने के आरोप

Betul Suicide News: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या, पिता ने पति पर लगाया प्रताड़ित करने के आरोप

ग्राम छिंदवानी थाना लोधीखेड़ा जिला पाडुर्ना के निवासी नरेश माटेकर ने बताया कि वह 24 घंटे की ड्यूटी पर गेहूंबारसा चला गया था। शनिवार जब कमरे पर वापस आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। बहुत आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसी को बुलाया। बुलाने पर दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो पिंकी फंदे पर लटकी मिली।

इसके बाद चौकी प्रभारी बसंत आहके एवं आरक्षक मेहमान कवरेती के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारा गया। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा गया।

मृतक महिला के पिता कैलाश कौशिक की शिकायत पर तुमडीडोल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि यह प्रथम दृष्टियां आत्महत्या का मामला है। लेकिन लड़की के पिता का कहना है कि बेटी को उसका पति प्रताड़ित करता था। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Leave a Comment