skip to content

Betul Suicide News: डिप्रेशन के चलते अतिथि शिक्षक ने खाया जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Published on:

Betul Suicide News: डिप्रेशन के चलते अतिथि शिक्षक ने खाया जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Suicide News: बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजरमल में शनिवार रात एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने जब जहर खाया तब घर पर कोई नहीं था, जब उसकी मां घर पर आई तो वह बेसूध हालत में पड़ा हुआ मिला। उसकी मां को जहर खाने के बारें में पता लगा तो उसने आस-पड़ोस वालों को बुलाया और उसे जिला अस्पताल लेकर गए। वहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक अविवाहित है।

Betul Suicide News: युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बैतूल जिले के आठनेर थाना इलाके में गुजरमल निवासी सागर चढ़ोकर (36) ने शनिवार रात जहर खाकर सुसाइड कर ली। युवक की मां गांव में कहीं गई थी। इसी दौरान सागर घर पर अकेला था। उसी समय सागर ने जहर खा लिया, जब उसकी मां घर वापस आई तो उसने देखा कि सागर बैसुध हालत में पड़ा हुआ है। उसकी मां को जहर खाने की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया और सागर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सागर भीमपुर विकासखंड के चिल्लौर के पास हाई स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ था। वह लंबे समय से डिप्रेशन का मरीज था। उसका इलाज नागपुर में चल रहा था। वह दिवाली की छुट्टी के चलते चिल्लौर से अपने गांव गुजरमल आया हुआ था।