Betul Suicide News: शाहपुर के मोती ढाना इलाके में एक वृद्ध ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आशंका है की उसने एसिड पीकर जान दी है। जिस समय उसने सुसाइड का प्रयास किया परिजन चर्च गए हुए थे।
प्रकाश धर्मदास (64) शाहपुर के मोती ढाना में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। कल जब पत्नी और बच्चे चर्च गए हुए थे प्रकाश ने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया। मृतक की पत्नी के अनुसार वे लोग जब चर्च से वापस लौटे तो प्रकाश उल्टियां कर रहा था। उसे बेसुध हालत में सामुदायिक केंद्र शाहपुर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Betul Suicide News: एक वृद्ध ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या
- यह भी पढ़ें : Betul News: राठौर समाज ने वीर दुर्गादास राठौर की जयंती का किया ऐतिहासिक कार्यक्रम: मंत्री डीडी उइके
पत्नी ने बताया कि घर में जहरीला पदार्थ जैसी कोई चीज नहीं मिली, लेकिन घर में रखा एसिड कम पाया गया। इससे आशंका है की उसने एसिड पी लिया होगा। ऐसा कदम मृतक ने क्यों उठाया इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
उसके तीन बच्चे थे। उनमें बड़े की पिछले साल हादसे में मौत हो गई थी। जबकि दूसरे नंबर का पुत्र मानसिक कमजोर है, जबकि तीसरी बेटी है। अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।