Betul Samachar: बैतूल जिले के मुलताई थाना इलाके की प्रभातपट्टन में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह प्रभातपट्टन की ग्राम पंचायत गाडरा में सचिन के पद पर पदस्थ थे। वह तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से उनकी मौत हो गई।
ग्राम प्रभातपट्टन ब्लॉक निवासी लंकेश आठनेरे ने बताया कि 21 नवंबर को शाम में प्रभातपट्टन में स्थित तालाब के पास खड़ा था और उसके मौसाजी सुखदेव सूर्यवंशी (58) तालाब में नहाने गए। नहाने-नहाते वह कब गहरे पानी में चले गए पता नहीं चला। कुछ देर तक पानी से बाहर नहीं निकलने पर वह चिल्लाया। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और तैराक दल ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मृतक जनपद पंचायत प्रभात पट्टन में सचिन के रूप में पदस्थ था।