Betul Samachar: मुलताई थाना क्षेत्र के इटावा मांझरी में एक महिला का कुएं में शव मिला था। पुलिस पहले इसे एक दुर्घटना मान रही थी, लेकिन महिला के पोस्टमॉर्टम के बाद महिला के सिर में गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी डिटेल पीएम रिपोर्ट नहीं आई है।
मासोद चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि सुनंदा पति रामराव कुमरे (32) आंगनवाड़ी सहायिका है। वह रविवार सुबह घर से खेत निंदाई करने गई थी। सुनंदा का खेत घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर है। जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं आई तो परिजन उसे ढूंढने के लिए खेत पर गए।
Betul Samachar: मुलताई थाना क्षेत्र में कुएं में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar: आरबीएल फाइनेंस बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप, भैंसदेही थाने में दर्ज हुई शिकायत
इस दौरान उसका शव कुएं में पड़ा हुआ मिला था। तुरंत रात में इसकी सूचना मासौद पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद जांच में महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने की बात सामने आई।
वहीं परिजनों ने भी उसकी हत्या की आशंका जताई है। ऐसे में अब पुलिस इसे हत्या सहित सभी एंगल पर जांच कर रही है। चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि डिटेल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।